Friday, July 5, 2024
Homeउत्तर प्रदेशलखनऊUP News: अमेरिका से जापान तक जाएगी सीएम योगी समेत उनकी टीम,...

UP News: अमेरिका से जापान तक जाएगी सीएम योगी समेत उनकी टीम, यूपी के 16 मंत्री करेंगे 20 देशों का दौरा

- Advertisement -

UP News

इंडिया न्यूज यूपी/यूके, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत प्रदेश के 16 मंत्री विदेश के दौरे की तैयारी कर रहे हैं। सीएम योगी समेत प्रदेश के 16 मंत्री 20 देशों के दौरे पर निकलेंगे। इस दौरान मंत्री अंतर्राष्ट्रीय शहरों में निवेश के लिए करोबारियों से मुलाकात करेंगे।

उद्योगपतियों को आमंत्रित करने विदेश जाएंगे मंत्री
इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य अगले साल होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में उद्योगपतियों को आमंत्रित करने के साथ ही प्रदेश में पूंजी निवेश लाना है। दरअसल, सरकार ने 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश लाने का लक्ष्य रखा है।

सीएम योगी जाएंगे अमेरिका
सीएम योगी आदित्यनाथ अमेरिका और ब्रिटेन की पहली यात्रा पर निकलेंगे तो वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या पेरिस और बृजेश पाठक ब्राजील जाएंगे। मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्रियों का विदेश दौरा 18 नवंबर से 20 दिसंबर तक चलेगा।

वैश्विक स्तर पर होगी यूपी की ब्रांडिंग
हर समूह में दो मंत्री रखे गए हैं जो अलग-अलग अंतर्राष्ट्रीय शहरों में निवेशकों से मुलाक़ात कर यूपी में निवेश की अपार संभावनाओं से अवगत कराएंगे। इतना ही नहीं वैश्विक स्तर पर यूपी की ब्रांडिंग भी की जाएगी। वहीं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना एक से 5 दिसंबर तक दुबई और आबूधाबी में रहेंगे। औद्यौगिक मंत्री नंद गोपाल नंदी और पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद म्यूनिख, ब्रसेल्स, स्टॉकहोम, पोर्ट लुईस और जोहांसबर्ग की यात्रा करेंगे।

पर्यटन मंत्री जाएंगे दक्षिण कोरिया
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह और प्रावधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा पर रहेंगे। मंत्रियों के अलावा दो दर्जन से अधिक आईएएस और यूपी इन्वेस्टमेंट समिट के अधिकारी भी विदेश यात्रा पर रहेंगे। बता दें कि योगी सरकार अगले साल 10 से 12 फ़रवरी के बीच ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट होना है। इसके लिए सरकार की तरफ से तैयारियां तेज है।

यह भी पढ़ें- Uttar Pradesh: रामपुर में भाजपा का पसमांदा सम्मेलन, 20 हजार लोगों के जुटने का दावा – India News (indianewsup.com)

Connect Us Facebook | Twitter

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular