Sunday, July 7, 2024
HomeLatest NewsUP News: लोगों द्वारा सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर सीएम योगी बोले-...

UP News: लोगों द्वारा सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर सीएम योगी बोले- ‘इसका हो रहा दुरुपयोग, जानें और क्या कहा?

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर एक कार्यक्रम को संबोधित किया। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ‘सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स’ को संबोधित करते हुए सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने इस दौरान कहा कि सरकार के पिछले नौ वर्षों के शासन में भारत में कैसा बदलाव आया है। इस बारे में प्रचार करने के लिए सोशल मीडिया (Social Media) का इस्तेमाल हो सकता है। सीएम योगी ने कहा, ‘‘देश की क्षमता अब दुनिया देख रही है और हमें सोशल मीडिया के माध्यम से इसे बढ़ावा देना चाहिए।’

7-8 सालों में सोशल मीडिया और डिजिटल मीडिया का उपयोग बढ़ा

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ‘‘लगभग 20 साल पहले, प्रिंट मीडिया का बोलबाला था। फिर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया दिखाई दिया। पहले, बहुत सारे समाचार चैनल नहीं थे, लेकिन समय के साथ, यह संख्या बढ़ती गई। साथ ही, पिछले सात से आठ वर्षों में सोशल मीडिया और डिजिटल मीडिया में तेज वृद्धि देखी गई है।’

सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर योगी ने दिया बड़ा बयान

सीएम योगी ने कहा, ‘‘पहले के विपरीत जब लोग देश और विदेश में होने वाली घटनाओं के बारे में जानने के लिए सुबह का अखबार पढ़ते थे, अब सोशल मीडिया के माध्यम से हर पल लोगों तक खबर पहुंच रही है। स्मार्टफोन ने इसे आसान बना दिया है, लेकिन इसका दुरुपयोग भी हो रहा है।’’ आदित्यनाथ ने कहा, ‘ऐसी स्थिति में डिजिटल क्रांति में वही टिक पाएंगे, जो इसका सही इस्तेमाल करते हैं। बाकी लोग आते-जाते रहेंगे। इस मामले में अपनी विश्वसनीयता बनाए रखना महत्वपूर्ण है।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी को विकास से जोड़ रही है। बता दें कि ‘सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स’ के इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के साथ ही उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और कई अन्य नेता भी उपस्थित थे।

SHARE
Monu kumar
Monu kumar
मोनू कुमार ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत India Ahead News Channel (इससे पहले ये यूट्यूब पोर्टल Jantalk और mdvlogs का भी हिस्सा रहे हैं) से की। फिलहाल ये अभी हमारे ITV Network (India News) का हिस्सा हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular