Sunday, July 7, 2024
HomeAccident NewsUP News: शीरे के टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से...

UP News: शीरे के टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से एक युवक की मौत, दूसरा की हालात गंभीर

- Advertisement -

India News UP (इंडिया न्यूज़),UP News: बागपत मंगलवार की देर रात शीरे के टैंक की सफाई करने के दौरान दो कर्मचारी जहरीली गैस का शिकार हो गए और बेहोश हो गए। जिनमें से एक की मौत हो गई जबकि दूसरे को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल से मेरठ रेफर किया गया। गुस्साए ग्रामीणों ने सूचना के बाद भी पुलिस के न आने पर शव को मिल में रखकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने मिल प्रशासन व ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।

ये है पूरा मामला

बरवाला गांव निवासी दो भाई अनुज व राहुल पिछले चार-पांच वर्षो से एस.बीई.सी शुगर मिल में संविदा पर काम करते हैं। मंगलवार की रात उन्हें मिल में रखे सीरे के टैंक की सफाई करने के लिए कहा गया। आरोप है कि रात्रि में ही उन पर टैंक की सफाई करने के लिए दबाव बनाया गया और ज्यादा मजदूरी देने का लालच भी दिया गया। उसके बाद दोनों टैंक के अंदर सफाई करने के लिए नीचे उतर गए। जहां पर जहरीली गैस की वजह से दोनों का दम घुटने लगा और वो बेहोश हो गए।

ALSO READ: UP Weather: फिर चढ़ा प्रदेश का पारा, इन जिलों में लू चलने की चेतावनी

ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग

सूचना पर  कर्मचारी पोहचे और दोनों कर्मचारियों को निकाल कर  निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सकों ने अनुज को मृत घोषित कर दिया जबकि राहुल की हालत गंभीर बनी हुई है  सूचना पर मृतक के परिजन व काफी संख्या में ग्रामीण भी अस्पताल में पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस कर दी  जिसके बाद ग्रामीण मृतक का शव लेक एस. बी. ई. सी शुगर मिल में शव लेकर पहुंच गए और वहां पर हंगामा किया ग्रामीणों ने शुगर मिल व ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

ALSO READ: UP Politics: CM योगी ने मंच से की सपा विधायकों की तारीफ, बोले- विधायकों ने समर्थन किया..

SHARE
Ritesh Mishra
Ritesh Mishra
रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत यूट्यूब चैनल द आरके न्यूज़(The Rk News) से बतौर रिपोर्टर की थी। फिलहाल, रितेश इंडिया न्यूज़ में बतौर कंटेंट राइटर पिछले 18 महीने से जुड़े हुए हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular