Friday, July 5, 2024
HomeAccident NewsUP News: स्कार्पियो ने मारी ई-रिक्शा में टक्कर, चालक समेत तीन की...

UP News: स्कार्पियो ने मारी ई-रिक्शा में टक्कर, चालक समेत तीन की मौके पर मौत

- Advertisement -

India News UP (इंडिया न्यूज़),UP News: लखनऊ-वाराणसी नेशनल हाइवे पर शुक्रवार सुबह स्कार्पियो ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दिया। ई-रिक्शा पर सवार एक अधेड़ की मौके पर मौत हो गई। जबकि चालक समेत दो बुरी तरह घायल हुए हैं। घायलों को लंभुआ सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया। जहां से हालत गंभीर देख दोनों को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। यहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

स्कार्पियो ने मारी टक्कर 

दरअसल घटना लखनऊ-वाराणसी नेशनल हाइवे पर लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के डकाही बाईपास की है। शुक्रवार सुबह 9:30 बजे के आसपास एक ई-रिक्शा सवारी लेकर चला जा रहा था। तभी बाईपास के पास एक तेज रफ्तार स्कार्पियो गाड़ी गुजरी। स्कार्पियो की रफ्तार इतनी तेज थी कि वो अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरे लेन पर आ गई। इसी समय ई-रिक्शा चालक सवारी लेकर जा रहा था। जिसमें स्कार्पियो ने टक्कर मार दी।

ई-रिक्शा के उड़े परखच्चे

टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। उस पर सवार एक अधेड़ की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि ई-रिक्शा चालक व एक अन्य बुरी तरह घायल हुए हैं। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। आनन-फानन में लोगों ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंभुआ पहुंचाया। मृतक अधेड़ की पहचान कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के वजूपुर पखरौली निवासी गुरूदीन निषाद (55) पुत्र बहादुर के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम में भेजकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

ALSO READ: पवन सिंह ने चुनाव के लिए जोड़ा पत्नी से रिश्ता?

अज्ञात की इलाज के दौरान मौत

उधर घायलों को एसएचओ लंभुआ अखंडदेव मिश्रा ने सीएचसी पहुंचवाया। जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया। यहां इलाज के दौरान ई-रिक्शा चालक राजेश (40) निवासी वंशी ढाकापुर कोतवाली चांदा व एक 62 वर्षीय अज्ञात की इलाज के दौरान मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है। इन शवों की भी पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू हो गई है।

ALSO READ: Gorakhpur: धारदार छुरी से रेता कारोबारी का गला, ‘मेरे जिगर के टुकड़े को बबलू कसाई ने काट डाला…’

SHARE
Ritesh Mishra
Ritesh Mishra
रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत यूट्यूब चैनल द आरके न्यूज़(The Rk News) से बतौर रिपोर्टर की थी। फिलहाल, रितेश इंडिया न्यूज़ में बतौर कंटेंट राइटर पिछले 18 महीने से जुड़े हुए हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular