Friday, July 5, 2024
Homeउत्तर प्रदेशUP News:  ब्लाक नूरपूर के दो हेल्थ वेलनेस सेंटरों में स्टेट लेवल...

UP News:  ब्लाक नूरपूर के दो हेल्थ वेलनेस सेंटरों में स्टेट लेवल टीम कर रही नैशनल क्वालीटी ऐशोरस असेसमेंट

- Advertisement -

India News(इंडिया न्यूज), Sanjeev Mahajan, UP News: असेसमेंट में अगर सेंटर क्वालिफाई करते है तो नेशनल लेवल के लिए चुने जाएंगे। ब्लॉक नूरपुर के हेल्थ वेलनेस सेंटर में जिले का पहला एनकयूएएस स्टेट असेसमेंट किया गया जो पीएचसी सदवा के अन्तर्गत आता हैं। इस असेसमेंट को करने के लिए एक टीम जिसमे डा.अभिलाष सूद एच ओडी काॅमेनिटी मेडिसन हमीरपुर मेडिकल कॉलेज, डा.रमन डीपीओ ऊना, आए हुए थे।

बीएमओ डा. दिलवर सिंह ने कहा

इसी के डीपीओ धर्मशाला डा. दीपिका भी मौजूद रहीं इस असेसमेंट से हम अपने क्षेत्र में बेहतरीन सेवाएं प्रदान कर पाएंगे। कोपडा हेल्थ वेलनेस सेंटर ने अपनी बेहतरीन सेवा देने को लेकर इस वर्ष जिला कांगड़ा में प्रथम स्थान का दर्जा हासिल किया है। नूरपूर ब्लाक बीएमओ डा. दिलवर सिंह ने कहा कि हमारे नूरपूर ब्लाक में नैशनल क्वालिटी ऐशोरस की असेसमेंट हो रही है जिसमें हमारे दो सैंटर कोपडा और थोड़ा भलून में स्टेट लेवल की टीम आई हुई है वह असेसमेंट करेगी। यह क्वालिटी एशोरस चैकिंग की जाती है अगर यह क्वालीफाई होते है तो यह नैशनल लेवल में चुनी जाएगी। 24-25 जुलाई को दो सेंटरों में असेसमेंट की जाएगी। इसमें अस्पताल की कार्यप्रणाली, साफ सफाई से लेकर लोगों को दी जा रही सुविधा तथा उनके साथ कैसा व्यवहार किया जाता है यह सब चीजें देखी जाती है।

 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular