Friday, July 5, 2024
HomeBreaking NewsUP News: योगी सरकार और प्रशासान ने यूपी में एक और माफिया...

UP News: योगी सरकार और प्रशासान ने यूपी में एक और माफिया पर की बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ की संपत्ति हुई जब्त

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज),UP News: प्रदेश की बस्ती जिले की पुलिस ने शराब माफिया की एक करोड़ एक लाख रुपए की अवैध संपत्ति को जब्त कर लिया है। प्रदेश की योगी सरकार अपराधियों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में रविवार की शाम हर्रैया पुलिस ने अवैध शराब कारोबारी व अल्कोहल माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब एक करोड़ एक लाख की संपत्ति को जब्त किया और मकान को भी सील कर दिया।

मकान की कीमत करीब एक करोड़ रूपये

बस्ती जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र के नरायनपुर तिवारी गांव निवासी राजू गुप्ता उर्फ जरलाहे पुत्र अयोध्या प्रसाद गुप्ता द्वारा अपराध कर अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित ग्राम भावपुर थाना कप्तानगंज में स्थित खाता संख्या 03 के गाटा संख्या 29 में 125 वर्ग मीटर भूखंड राजू अपनी पत्नी संजू देवी के नाम से खरीद कर मकान बनवाया है। जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रूपये है। वहीं एक अल्टो कार जो उनकी पत्नी संजू देवी के नाम पर खरीदी थी। जिसकी कीमत करीब पांच लाख रूपये तथा मोटरसाइकिल पल्सर कीमत करीब एक लाख रूपये अपराध कर अर्जित संपत्ति खरीदी गई थी।

जिलाधिकारी को भेजा रिपोर्ट

जिसे धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम, 1986 के प्रावधानों के तहत जप्त करने के लिए प्रभारी निरीक्षक हर्रैया ने जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजा। जिसके क्रम में जिलाधिकारी के आदेश के बाद प्रभारी निरीक्षक हर्रैया शैलेश कुमार सिंह,नायब तहसीलदार हरैया शौकत अली, हल्का लेखपाल, थानाध्यक्ष कप्तानगंज रोहित उपाध्याय, सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स की मौजूदगी में पक्का मकान, जिसकी बाज़ार कीमत करीब एक करोड़ रूपये तथा पल्सर मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन संख्या कीमत करीब एक लाख रूपये की जब्तीकरण की कार्यवाही की गई। आल्टो कार की तलाश कर उसकी भी जब्त किया जाएगा।

Purushottam Express: नई दिल्ली से उड़ीसा के बीच चलने वाली “पुरुषोत्तम एक्सप्रेस” में बम की खबर से मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला

SHARE
Monu kumar
Monu kumar
मोनू कुमार ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत India Ahead News Channel (इससे पहले ये यूट्यूब पोर्टल Jantalk और mdvlogs का भी हिस्सा रहे हैं) से की। फिलहाल ये अभी हमारे ITV Network (India News) का हिस्सा हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular