Tuesday, July 16, 2024
HomeBreaking NewsUP Politics : भाजपा की रणनीति और वादों पर अखिलेश यादव ने...

UP Politics : भाजपा की रणनीति और वादों पर अखिलेश यादव ने कहा, “बीजेपी भूल जाओ और बुनियादी………

- Advertisement -

INDIA NEWS (इंडिया न्यूज़ ), लखनऊ : भाजपा की रणनीति को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि “वादा करो, भूल जाओ और बुनियादी मसलों से ध्यान हटाओ” भाजपा की यही रणनीति है।

आगे कहा कि केंद्र में 9 साल और उत्तर प्रदेश में 6 साल से सत्तासीन भाजपा सरकार ने एक भी ऐसा जनहित का काम नहीं किया, जिसे वह गिना सके।

  • महंगाई और बेरोजगारी के लेकर बीजेपी पर साधा निशाना
  • बीजेपी षड्यंत्रकारी चालों के जरिए भटका लोगों का ध्यान

महंगाई और बेरोजगारी के लेकर बीजेपी पर साधा निशाना

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जारी एक बयान में कहा कि भाजपा ने महंगाई और बेरोजगारी खत्म करने का वादा किया था, लेकिन आज दोनों पहले से बढ़ गए है। एमएसपी पर खरीद का सिर्फ नाटक हो रहा है। लेकिन बिचौलियों और बड़ी कंपनियों ने हमें खूब लूट की।

बीजेपी षड्यंत्रकारी चालों के जरिए भटका लोगों का ध्यान

अखिलेश यादव ने कहा कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से हुई फसलों की नुकसान का सरकार ने न कोई मदद की और ना ही मुआवजा दिया। आगे कहा कि शहर में व्यापारी और आम जनता भाजपा की नीतियों से परेशान है।

भाजपा चुनाव में अपनी हार को देखकर अपनी षड्यंत्रकारी चालों के जरिए लोगों का ध्यान भटका कर एक बार फिर मतदाताओं को भ्रमित करना चाहती है। लेकिन जनता सतर्क और सावधान है।

Also read- ईद से पहले यूपी में त्योहारों की गाइडलाइन जारी, प्रधान सचिव ने पुलिस गश्त का दिया सुझाव, क्या है गाइडलाइन

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular