Friday, July 5, 2024
HomeLatest NewsUP Politics : 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने किया प्लान...

UP Politics : 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने किया प्लान चेंज, क्या है नया प्लान

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़) UP Politics  लखनऊ : अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टिया अपना – अपना प्लान तैयार कर रही है। प्लान बन भी रहे है। बदल भी रहे है।

  • हार वाली सीटों पर विशेष ध्यान
  • बीएसपी से हारी थी बीजेपी

हार वाली सीटों पर विशेष ध्यान

2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने अब अपना पहला फोकस उन 14 सीटों पर कर लिया है, जो सीटें वह 2019 में हार गई थी।

मिशन 24 की तैयारी के लिए अब खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 29 को बिजनौर में रैली करेंगें। तो वही राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा श्रावस्ती में रैली करेंगें।

बीएसपी से हारी थी बीजेपी

बता दे, शाह बिजनौर की रैली से खास तौर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश को बीजेपी के पाले में करने की कोशिश करेंगे। यह दोनों सीटें बीजेपी बीएसपी से हार गई थी।

बीजेपी 2019 में पश्चिम की संभल, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, नगीना और सहारनपुर सीटें हार गई थी। शाह बिजनौर से इन सीटों को साधेंगे। साथ ही बीजेपी 80 में 80 सीटे जितने का दावा कर रही है।

Also Read – अतीक अहमद के CA के ठिकाने पर ED का छापा, मिले कुछ खास दस्तावेज

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular