Friday, July 5, 2024
HomeBreaking NewsUP POLITICS : यूपी नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस ने जीत को...

UP POLITICS : यूपी नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस ने जीत को लेकर की खास तैयारी, सभी सीटों पर उतारेगी प्रत्याशी

- Advertisement -

(Congress made special preparations for victory in UP municipal elections): UP POLITICS- इस साल उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में होने वाले नगर निकाय चुनाव (municipal elections) को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बड़े स्तर पर रणनीति बनाई है।

इस चुनाव में 17 नगर निगमों, 199 नगर पालिका परिषदों एवं 544 नगर पंचायतों सहित सभी वार्डों में कांग्रेस जिताऊ और मजबूत प्रत्याशी को टिकट देगी। जिसके लेकर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कई बैठकें चली हैं। सीटवार समीकरणों के आधार पर प्रत्याशियों की चयन प्रक्रिया लगभग अंतिम चरण पर है।

  • कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी चुनाव – पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी
  • क्या है सीटो का आकड़ा

कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी चुनाव – पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी ने कहा कि नगर निकाय चुनाव कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी। उन्होने कहा कि प्रदेश भर में अनुभवी कांग्रेसजनों और युवाओं के साथ से सभी क्षेत्रों में पार्टी की उपलब्धियों को बताया जा रहा है। इस चुनाव में आम जनता का पूरा समर्थन हमारी पार्टी को मिलेगा।

पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी ने कहा, “चाहे कोरोना का आपदा हो, किसानों की समस्याएं हों, व्यापारियों, भर्तियों में हुई धांधली, दलितों, पिछड़ों, युवाओं, महिलाओं, बेरोजगारों और अल्पसंख्यकों सहित सभी वर्गों के उत्पीड़न के खिलाफ सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही सड़क पर खड़ा हुई है।”

क्या है सीटो का आकड़ा

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी ने कहा कि पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जाति के साथ अन्याय हुआ है। आकड़ा बताते हुई कहा कि नगर पालिका परिषद में अनुसूचित जाति को मात्र 24 सीट जो लगभग 12 प्रतिशत होता है।

पिछड़ा वर्ग को 51 सीट जो लगभग 24 प्रतिशत होता है, इसी तरह नगर पंचायतों में अनुसूचित जाति के लिए मात्र 86 सीट जो लगभग 15 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के लिए 145 सीट आरक्षित की गयी है।

ALSO READ – 28 साल की शादी के बाद क्यों जुदा हो गए राजा भैया और ‘रानी’ भानवी, जानिए पूरी कहानी

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular