Sunday, June 2, 2024
Homeउत्तर प्रदेशUP Politics: मंत्री बनते ही बदले ओम प्रकाश राजभर के बोल, कहा-...

UP Politics: मंत्री बनते ही बदले ओम प्रकाश राजभर के बोल, कहा- मेरे पास मुख्यमंत्री से कम पावर नहीं

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़),UP Politics: ओमप्रकाश राजभर के तेवर योगी सरकार में मंत्री बनते ही बदल गए हैं। राजभार ने अपनी तुलना मुख्यमंत्री योगी से करना शुरू कर दी हैं। राजभर ने खुद को गब्बर सिंह बताया है और अपने कार्यकर्ताओं को पीला गमछा पहनकर ही थाने में जाने को कहा।

ये भी पढ़ें:- Cylinder Blast: लखनऊ में दर्दनाक हादसा! सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, कई घायल

मेरे पास पावर है, जो पावर सीएम के पास है- राजभार

SBSP चीफ ने बोला कि जैसा की आप लोगों ने देखा होगा कि सीएम बैठकर ओम प्रकाश राजभर को शपथ दिला रहे थे। हम मंत्री बनेंगे- बोलो कहा था की नहीं? मैने ललकार कर कहा था कि मंत्री बनेंगे और बनकर दिखा दिया। हम मंत्री बनेंगे- बोलो कहा था या नहीं? ललकार कर कहा था कि मंत्री बनेंगे और बनकर दिखा दिया। आज मेरे पास पावर है, जो पावर सीएम के पास है।

गमछा लगाकर जब थाने पर जाओं- राजभार (Om Prakash Rajbhar)

वहीं ओम प्रकाश राजभार ने कार्यकर्ताओं से कहा कि, मैं ये हूं किसी थाने पर जाओ, लेकिन सफेद गमछा मत लगाओ। हमारा गमधा पीला है। पीला गमछा लगाकर जब थाने पर जाओं। तब तुम्हारी शक्ल में दरोगा को राजभर (ओम प्रकाश) दिखेगा। तब वहां जाकर ये बता देना कि मंत्री जी ने हमे भेजा है।

ये भी पढ़ें:- UP News: बुलंदशहर में बड़ा हादसा! नहर में गिरी बारातियों से भरी कार, तीन की मौत, कई लापता

SHARE
Ritesh Mishra
Ritesh Mishra
रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत ITV(India News)से की है। ये इंडिया न्यूज़ के साथ पिछले 11 महीने से जुड़े हुए हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular