Sunday, July 7, 2024
Homeउत्तर प्रदेशUP Politics: क्या अखिलेश यादव होंगे राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में...

UP Politics: क्या अखिलेश यादव होंगे राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल? जानिए क्या कहा

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज), UP Politics: यूपी के पूर्व सीएम और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अक्सर बीजेपी सरकार पर निशाना साधते रहते हैं। हाल ही में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर भी सपा प्रमुख ने बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने  लोकसभा चुनाव को देखते हुए एक बार फिर बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि देश में विकसित देशों की तरह बैलेट पेपर से वोटिंग होनी चाहिए।

निमंत्रण मिलेगा तो शामिल होंगे- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने अब राम मंदिर को लेकर भी बड़ी बात कही।  वहीं उन्होंने राम मंदिर को लेकर भी बड़ी बात कही। सपा प्रमुख से जब अयोध्या में भव्य राम मंदिर के उद्घाटन के  बारे में पूछा गया तो उन्होंने उद्घाटन समारोह में शामिल होने के पर कहा कि अगर उन्हें निमंत्रण मिलेगा तो वह राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।

मालूम हो कि राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसके लिए 22 जनवरी की तारीख तय की गई है। इसके बाद यह मंदिर भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा।

बैलेट पेपर से मतदान की परंपरा शुरू होनी चाहिए- अखिलेश यादव

बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को नोएडा पहुंचे थे, जहां पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने ईवीएम को लेकर सरकार को घेरा। उन्होंने बैलेट पेपर से मतदान की वकालत की और कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में बैलेट पेपर से मतदान होना चाहिए। उन्होंने कहा- आगामी लोकसभा चुनाव में विकसित देशों की तरह भारत में भी बैलेट पेपर से मतदान की परंपरा शुरू होनी चाहिए।

बता दें कि अखिलेश यादव सोमवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ग्रेटर नोएडा आए थे। सपा के गौतमबुद्धनगर जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी के भतीजे की शादी दो दिन पहले हुई थी।

Also Read – 

SHARE
Ritesh Mishra
Ritesh Mishra
रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत यूट्यूब चैनल द आरके न्यूज़(The Rk News) से बतौर रिपोर्टर की थी। फिलहाल, रितेश इंडिया न्यूज़ में बतौर कंटेंट राइटर पिछले 18 महीने से जुड़े हुए हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular