Friday, July 5, 2024
HomeBreaking NewsUP Rajya Sabha Election : राज्यसभा चुनाव में BJP ने मारी बाजी,...

UP Rajya Sabha Election : राज्यसभा चुनाव में BJP ने मारी बाजी, जानिए सपा को कितनी सीट मिली

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज), UP Rajya Sabha Election: यूपी में लोकसभा चुनाव से पहले ही BJP ने राज्यसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज की है। बीजेपी के सभी आठ उम्मीदवार विजयी रहे और उन्होंने अखिलेश यादव को बड़ी हार दी। समाजवादी पार्टी (सपा) के सात विधायकों ने भाजपा उम्मीदवारों का समर्थन किया और उन्हें जीत दिलाने में मदद की।

हालांकि, राज्यसभा चुनाव के दौरान यूपी में काफी उथल-पुथल मची थी। बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव जीतकर अपनी रणनीति साबित की और सपा को बड़ा झटका दिया। वहीं क्रॉस वोटिंग के बावजूद यूपी में राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के सभी उम्मीदवार जीत गए। सपा के सात विधायकों ने भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ को वोट दिया, जिससे जीत हुई। बसपा के एक विधायक ने भी बीजेपी का समर्थन किया।

जानें किसे कितने वोट मिले…

भाजपा के प्रत्याशी (UP Rajya Sabha Election)

• अमरपाल मौर्य- 38 वोट

• RPN सिंह- 37 वोट

• साधना सिंह- 38 वोट

• संजय सेठ- 29 वोट

• संगीता बलवंत बिंद- 38 वोट

• सुधांशु त्रिवेदी- 38 वोट

• तेज वीर सिंह- 38 वोट

• नवीन जैन- 38 वोट

सपा के प्रत्याशी (UP Rajya Sabha Election)

• जया बच्चन- 41 वोट

• लालजी सुमन- 40 वोट

• आलोक रंजन (हारे) – 19 वोट

ये जीत बीजेपी की उस रणनीति का सफल उदाहरण है जिसने उन्हें राज्यसभा चुनाव में बड़ी जीत दिलाई है। बता दें कि वोटों की गिनती के दौरान एसपी ने बीजेपी विधायक के वोट को विवादित बताया, जिसके बाद उन्होंने अपने विधायक का वोट रद्द करने की मांग की।

यह भी पढ़ें:-

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular