Wednesday, July 3, 2024
HomeKaam Ki BaatUP Summer Vacation: गर्मी का कहर! देखते हुए स्कूलों में गर्मी की...

UP Summer Vacation: गर्मी का कहर! देखते हुए स्कूलों में गर्मी की छुट्टी बढ़ी, जानिए कब तक रहेंगे बंद

- Advertisement -

India News UP (इंडिया न्यूज़), UP Summer Vacation: गर्मियों का प्रकोप बढ़ते देख, यूपी के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां बढ़ा दी गई है। बच्चो को गर्मी के प्रकोप से राहत मिल सकें, बढ़ते गर्मी में पिछले कुछ दिनों में कई मौत सामने आई है।

यूपी में भीषण गर्मी को देखते हुए परिषदीय स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 24 जून तक बढ़ा दी गई हैं। वहीं, 28 जून तक बच्चों के लिए स्कूल बंद रहेंगे। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने इस संबंध में जानकारी दी है। आपको बता दें कि भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षक संगठनों ने गर्मी की छुट्टियां बढ़ाने की मांग की थी।

प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने गुरुवार को मुख्यमंत्री और प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को भेजे पत्र में कहा कि पूरा प्रदेश भीषण गर्मी और लू से जूझ रहा है। ऐसे में 18 जून से स्कूल खोलना लाभकारी नहीं होगा। वहीं, शिक्षकों के पारस्परिक स्थानांतरण की प्रक्रिया भी चल रही है। इसे देखते हुए परिषदीय स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 30 जून तक बढ़ा दी जाएं।

ये भी पढ़ें: जानबूझ कर ऐसे कपड़े… जरीन खान ने एक-एक करके सारी एक्ट्रेस की पोल खोल दी

ये भी पढ़ें: यहां वीरान पड़ा है 2 करोड़ टन सोना!

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular