Friday, July 5, 2024
HomeLatest NewsUP Weather: प्रदेश में बारिश का मौसम, तापमान घटा कई शहरों में...

UP Weather: प्रदेश में बारिश का मौसम, तापमान घटा कई शहरों में येलो अलर्ट जारी

- Advertisement -

India News UP (इंडिया न्यूज), UP Weather: यूपी में मानसून के बाद से ही लगातार बारिश हो रही है। बुधवार को भी प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश हो रही थी। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अब भी बारिश का दौर जारी है। निरंतर वर्षा के कारण तापमान में कमी दर्ज की गई है। कई शहरों में दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से कम हो गया है।

कई जिलों में तापमान गिरा

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को बहराइच में 150 मिमी बारिश हुई। गोरखपुर में 140 मिमी, खीरी में 110 मिमी, सीतापुर में 80 मिमी और श्रावस्ती में 70 मिमी बारिश हुई। इसके चलते प्रदेश में अधिकतम तापमान में सामान्य से औसतन 5.7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई।

ये भी पढ़ें: Hathras Stampede: नाम बदलकर बन गए ‘भोले बाबा’, क्या है हाथरस बाबा की सच्चाई

भारी बारिश के कारण मौसम विभाग ने कई शहरों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन शहरों में जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, बलरामपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुरखीरी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत जिले शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: Hathras Stampede: हाथरस पहुंचे CM योगी, जिला अस्पताल में सीएम योगी ने की घायलों से मुलाकात

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular