Wednesday, July 3, 2024
HomeToday WeatherUP Weather Today: प्रदेश में कहीं सुखा तो कहीं जमकर बरस रहे...

UP Weather Today: प्रदेश में कहीं सुखा तो कहीं जमकर बरस रहे मेघ, बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज), UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में अगस्त का आगाज बारिश के साथ हुआ है। जहां एक ओर बारिश का सिलसिला शुरू है तो वहीं, बुधवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में कही हल्की व कही भारी बारिश रिकॉर्ड की गई। कुछ इलाकों में जोरदार हवाएं चली भारी बारिश से जहां शहरों में जलभराव की समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ा। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को बारिश से काफी फायदा हुआ है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आगामी 4 से 5 दिनों तक उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

उत्तर प्रदेश में सामान्य से 32% कम बारिश

मौसम विभाग की मानें तो जुलाई महीने के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में सामान्य से 32% कम बारिश हुई है वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इस दौरान सामान्य से 11% अधिक बारिश हुई है। जिसके कारण प्रदेश में समेकित तौर पर मानसून के पूर्वार्द्ध (जून-जुलाई) के दौरान 357.6 मिमी. के दीर्घकालिक औसत की तुलना में अब तक कुल 298.8 मिमी. बारिश हुई है, जो सामान्य से 16% कम है।

इन जिलों में हुई बारिश

पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश के अमेठी में 31, बहराइच में 11, बलिया में 9, बांदा में 38, बाराबंकी में 20, बस्ती में 6, चंदौली 7, फतेहपुर में 10, गाजीपुर में 26, गोरखपुर में 11, कानपुर नगर में 11, कौशांबी में 14, लखनऊ में 16, प्रतापगढ़ में 9, मिर्जापुर में 7, प्रयागराज में 20, रायबरेली में 10, सीतापुर 10, सोनभद्र में 17, सुल्तानपुर में 34, उन्नाव में 11, वाराणसी में 9 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।

आगरा, अलीगढ़, गौरैया, बाँदा, बिजनौर, चित्रकूट, इटावा, फतेहपुर फिरोजाबाद, हाथरस, कन्नौज, कानपुर देहात कानपुर नगर, कौशाम्बी, मैनपुरी, मथुरा, मिर्ज़ापुर, मुजफरनगर, प्रयागराज, रायबरेली, सहारनपुर, शामली, सोनभद्र, उन्नाव और आस पास के क्षेत्र |

तेज झोकदार हवा चलने की संभावना इस क्षेत्र में अधिक है-

आगरा, बदायू, औरैया, बांदा बाराबंकी, बुलंदशहर चंदौली चित्रकूट, एटा, इटावा, फल्चाबाद फतेहपुर फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद गाजीपुर, हमीरपुर हापुड़, हाथरस जालौन जौनपुर, झांसी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, कौशाम्बी, ललितपुर, लखनऊ, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, संत रविदास नगर, सोनभद्र, वाराणसी और आस पास के क्षेत्र |

Also Read: Violence in Manipur: अखिलेश यादव का BJP सरकार पर हमला, कहा- मणिपुर से लेकर हरियाणा तक भाजपा शासित राज्य जल रहे, लेकिन….

SHARE
Aarti Bisht
Aarti Bisht
आरती बिष्ट, इन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 3 साल का एक्सपीरियंस है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से की। जहां उन्होंने एक कंटेंट राइटर, एंकर और रिपोर्टिंग समेत गई क्षेत्र में काम किया...
RELATED ARTICLES

Most Popular