Friday, July 5, 2024
Homeउत्तर प्रदेशUttar Pradesh: देवरिया के इस शख्स के सपने में आए बजरंगबली, बनवा...

Uttar Pradesh: देवरिया के इस शख्स के सपने में आए बजरंगबली, बनवा दी 52 फीट ऊंची प्रतिमा

- Advertisement -

Uttar Pradesh

इंडिया न्यूज, देवरिया (Uttar Pradesh) । देवरिया जिले में बजरंबली की एक अद्भुत व आकर्षक प्रतिमा की स्थापना की गई है। जिसकी ऊंचाई 52 फ़ीट है। हनुमान जी की मनमोहक प्रतिमा पूर्वांचल में देखा जाए तो यह एकमात्र है, जिसे मुम्बई के कलाकारों ने गढ़ा है। इसे बनाने में लगभग एक साल का समय लगा है। हनुमान जी की यह विशालकाय प्रतिमा की चर्चा जोरों पर है और जो भी इनके बारे में सुन रहा है वह इनके दर्शन के लिए जरूर पहुंच रहा है।

मंदिर का कराया जीर्णोद्धार

देवरिया जिले के रुद्रपुर तहसील के ग्राम रनिहवां के रहने वाले संजय तिवारी द्वारा यह मूर्ति बनवाई गई है। उन्होंने मूर्ति बनवाने के पीछे का भाव और वजह बताया। उन्होंने कहा कि खुद बजरंगबली ने ही इस मूर्ति को स्थापित करने का ध्यान वर्षों पहले आकृष्ट कराया था। तभी से उनके मन के अंदर यह भावना जागृत हुई कि उन्हें एक बड़ी प्रतिमा स्थापित करानी है जैसा कि कहीं और न हो।

संजय तिवारी ने बताया कि गांव में ही उनकी अपनी जमीन थी जहां उनके पिता सुरेश तिवारी द्वारा एक पुराना मंदिर बनवाया गया था और इसी परिसर में काफी जगह शेष था तो यह निर्णय लिया गया औऱ मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया और शिवलिंग की स्थापना की गई। परिसर में 52 फ़ीट विशालकाय बजरंगबली की प्रतिमा स्थापित की गई विधिवत पूजन अर्चन कर प्राण प्रतिष्ठा किया गया हैं।

कैबिनेट मंत्री भी पहुंचे दर्शन के लिए

जब से इस प्रतिमा का निर्माण शुरू हुआ तभी से इसकी चर्चा जोरों पर होने लगी और अगल बगल के जनपदों के लोग भी यहां आने लगे। सरकार के कैबिनेट मंत्री एके शर्मा भी यहां आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें: फतेहपुर में जमीनी विवाद में भतीजे ने कुल्हाड़ी से काटकर चाचा की किया निर्मम हत्या

Connect Us Facebook | Twitter

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular