Friday, July 5, 2024
Homeउत्तर प्रदेशUttar Pradesh: ओपी राजभर जल्द राहुल गांधी से करेंगे मुलाकात! मऊ की...

Uttar Pradesh: ओपी राजभर जल्द राहुल गांधी से करेंगे मुलाकात! मऊ की सभा में की जमकर तारीफ

- Advertisement -

Uttar Pradesh

इंडिया न्यूज, मऊ (Uttar Pradesh)। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर अचानक कांग्रेस प्रेमी हो गए हैं। उन्होंने रविवार को मऊ में आयोजित सभा में राहुल गांधी की जमकर तारीफ की। उन्होंने इशारा भी किया कि आने वाले दिनों में वे राहुल गांधी से मुलाकात भी कर सकते हैं।

महिला हक अधिकार रैली में किया इशारा
दरअसल, सुभासपा ने रविवार को मऊ में महिला हक अधिकार रैली आयोजित की। इस दौरान राजनीति में महिलाओं की 50 फीसदी भागीदारी की पैरवी की गई। इस दौरान ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि कोई कहीं भी जा सकता है। ऱाहुल गांधी सितंबर से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ कर रहे हैं। इस यात्रा में कांग्रेस के बड़े नेताओं और समर्थकों के साथ ही बॉलीवुड जगत की बड़ी हस्तियां भी शिरकत कर रही हैं। इसके अलावा पिछले दिनों आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन भी राहुल गांधी के साथ नजर आए थे। इस यात्रा के बाद से माना जा रहा है कि राहुल गांधी की लोकप्रियता बढ़ रही है।

भाजपा में भी जाने का दे चुके हैं संकेत
इससे पहले राजभर बीजेपी के साथ जाने के भी संकेत दे चुके हैं। उन्होंने हाल ही में कहा था, राजनीति में कोई कसम किसी ने खाई है। क्या यूपी में बीजेपी और सपा का गठबंधन एक होने की संभावना कभी थी? बीजेपी और पीडीपी एक हो सकते हैं। अलगाववाद का नारा पीडीपी को बीजेपी के लोग बताते थे। लेकिन दोनों ने मिलकर कश्मीर में सरकार चलाई थी। राजनीति में नेता बार बार कहता हूं कि नेता दुमुहिया सांप होते हैं। कब क्या बोल देंगे कुछ पता नहीं।

यह भी पढ़ें: चाचा शिवपाल के सवाल पर अखिलेश ने साध ली चुप्पी, GST छापेमारी पर दिया बड़ा बयान

Connect Us Facebook | Twitter

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular