इंडिया न्यूज, लखनऊ:
18 Thousand Employees Of UP Roadways Will Be Beneficial शासन ने शुक्रवार को उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम कर्मियों के 17 फीसदी बकाया महंगाई भत्ते पर मुहर लगा दी है। अभी तक रोडवेज कर्मियों को सिर्फ सात फीसदी महंगाई भत्ता मिलता था। शुक्रवार को इस आशय के आदेश परिवहन निगम प्रशासन को भेज दिए गए। इसमें जुलाई 2021 से 17 फीसदी महंगाई भत्ता दिए जाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
18 Thousand Employees Of UP Roadways Will Be Beneficial इससे प्रदेश भर के 18,000 नियमित कर्मी लाभान्वित होंगे। उन्हें दो से छह हजार रुपए प्रतिमाह फायदा होगा। संगठनों के कर्मचारी नेताओं ने परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक रहे नवदीप रिनवा और प्रमुख सचिव परिवहन आरके सिंह के प्रयासों का आभार जताया।
परिवहन निगम के वित्त नियंत्रक संजय सिंह ने शासन के आदेश के बाद शुक्रवार को सभी रोडवेज के अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं। इसके तहत जनवरी 2022 के वेतन में महंगाई भत्ता दस फीसद बढ़कर मिलेगा। साथ ही एरियर मिलने का रास्ता साफ हो गया है।
18 Thousand Employees Of UP Roadways Will Be Beneficial इसमें निगम के सेवानिवृत पेंशनभोगी को भी डीए का लाभ होगा। जुलाई 2021 के पहले की अवधि का कोई भी एरियर नहीं मिलेगा। यही नहीं प्रबंध निदेशक रहे नवदीप रिनवा द्वारा दिसंबर 2001 तक नियुक्त संविदा चालकों परिचालकों व दैनिक भोगी कर्मियों का नियमतीकरण, मृतक आश्रितों की नियुक्ति का प्रस्ताव बोर्ड से पास कर भेजा जा चुका है। जल्द ही इन पर भी शासन की मुहर लगने की उम्मीद है।