होम / 200 Outsourcing Employees will be Terminated : 200 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की सेवा होगी समाप्त, लोहिया संस्थान ने एजेंसी को थमाया नोटिस

200 Outsourcing Employees will be Terminated : 200 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की सेवा होगी समाप्त, लोहिया संस्थान ने एजेंसी को थमाया नोटिस

• LAST UPDATED : March 24, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ।

200 Outsourcing Employees will be Terminated : डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में संविदा के आधार पर काम कर रहे 200 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की सेवा समाप्त की जा रही है। इसके तहत संस्थान प्रशासन ने मानव संसाधन मुहैया कराने वाली एजेंसी को इसका नोटिस थमा दिया है। इससे नाराज कर्मचारियों ने बुधवार को प्रशासनिक भवन में धरना प्रदर्शन किया। (200 Outsourcing Employees will be Terminated)

इससे संस्थान में अफरा-तफरी का माहौल रहा। लोहिया संस्थान में नेशनल हेल्थ मिशन के तहत करीब 200 आउटसोर्सिंग कर्मचारी दो साल से काम कर रहे हैं। ये कर्मचारी कोविड को ध्यान में रखकर रखे गए थे। बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोविड के तहत रखी गई भर्तियां रद कर दी गई हैं।

प्रभावित होगा इलाज, मरीजों को होगी परेशानी (200 Outsourcing Employees will be Terminated)

अब लोहिया संस्थान प्रशासन भी इनको हटाने जा रहा है। एजेंसी को दिए गए नोटिस में कहा गया है कि होली के मद्देनजर कर्मचारियों को मार्च में नहीं हटाया गया था। अब एक अप्रैल से इनकी सेवाएं खत्म कर दी गई हैं। वहीं, कर्मचारियों का कहना है कि कोविड के दौरान कड़ी मेहनत कर मरीजों की जान बचाई। (200 Outsourcing Employees will be Terminated)

संस्थान में बड़ी संख्या में पद खाली हैं। इनके सापेक्ष हमें समायोजित किया जा सकता है। आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के हटने के बाद मरीजों को समस्या होना तय है। इनमें से ज्यादातर कर्मचारी वार्ड में तैनात हैं। ये कर्मचारी ओटी, डायलिसिस, वेंटिलेटर टेक्नीशियन, स्टाफ  नर्स, वार्ड ब्वॉय और वार्ड आया समेत अन्य पदों पर तैनात हैं। इनके हटने के बाद वहां का काम प्रभावित होगा।

(200 Outsourcing Employees will be Terminated)

Also Read : Yogi will be Formally Elected Leader of Assembly Today : योगी की दुबारा ताजपोशी पर फैसला आज, डिप्टी सीएम पर सस्पेंस भी होगा खत्म

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox