Hamirpur
इंडिया न्यूज, हमीरपुर (Uttar Pradesh): उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में शादी के भोज के दौरान खाना बनाते समय घरेलू गैस सिलिंडर के रिसाव ने आग पकड़ ली। सिलिंडर से आग की लपटें निकलने लगीं। जिसकी चपेट में आकर मासूम बच्चों सहित 22 लोग झुलस गए। झुलसे लोगों में खाना बनाने वाले भी शामिल हैं।
लींगा गांव निवासी अर्जुन अहिरवार के पुत्र हेमराज की गुरुवार को छतरपुर जिले के गढ़ी मलेहरा बारात जानी है। बुधवार रात भोज चल रहा था। रसोइया दीवानपुरा मोहल्ला निवासी महीपत ने बताया कि अपनी पार्टी के साथ खाना पका रहे थे। गैस सिलिंडर खत्म होने पर दूसरा बदल कर लगाया। जैसे ही भट्टी में आग लगाई अचानक लीकेज सिलिंडर ने आग पकड़ ली।
आग की लपटों की चपेट में आने से लींगा गांव के 22 लोग झुलस गए। सूचना पर पहुंचे एंबुलेंस कर्मियों ने सभी को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर डॉ. सत्येंद्र कुमार यादव ने तारारानी, शशि, महीपत, लाड़कुंवर, पार्वती, आनंद, अमित कुमार और कस्तूरी को मेडिकल कॉलेज उरई रेफर कर दिया।