होम / सरयू नदी में रेत में मिले 30 किलो चांदी के शिवलिंग, हर-हर महादेव के लगे जयकारे

सरयू नदी में रेत में मिले 30 किलो चांदी के शिवलिंग, हर-हर महादेव के लगे जयकारे

• LAST UPDATED : July 17, 2022

इंडिया न्यूज, मऊ (Up News) : मऊ स्थित सरयू नदी पुल के नीचे रेत में 30 किलो चांदी के शिवलिंग मिले है। चांदी के शिवलिंग का मिलना चमत्कार मान रहे हैं। आचार्य ने मंदिर ले जाकर रुद्राभिषेक किया। हर-हर महादेव के जयकारे लगने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिवलिंग को थाने में लेकर पड़ताल शुरू कर दी।

मिट्टी निकालते समय निकला चांदी का शिवलिंग

दोहरीघाट कस्बा निवासी राममिलन निषाद शनिवार सुबह नदी में नहा रहा था। वह पूजा पात्र को धोने के लिए नदी से मिट्टी निकाल रहा थे कि उसे रेत में कुछ होने का आभास हुआ तो वह वहां खोदने लगा। इसी बीच उसने मछली पकड़ रहे रामचंद्र निषाद को बुलाया। दोनों को खोदाई में चांदी का शिवलिंग मिला तो आश्चर्य चकित रहे गए।

सवा फीट ऊंचा है शिवलिंग

रामचंद्र निषाद की लड़की पूनम साहनी सवा फीट ऊंचे लगभग 25 से 30 किलो वजन वाले चांदी के शिवलिंग को घर लाई और उसे साफ किया। जानकारी पर मेला राम मंदिर के निकट प्राचीन शिव मंदिर में रुद्राभिषेक कर रहे आचार्य श्यामजी पांडेय वहां पहुंचे और शिवलिंग को मंदिर ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस शिवलिंग को थाने ले आई।

यह भी पढ़ेंः तेज रफ्तार कार खंडहर घर में घुसने से दो युवकों ने तोड़ा दम, तीन गंभीर

कस्बे में गूंजा हर-हर महादेव

30 kg Silver Shivling found in sand in Saryu River

सरयू नदी की रेत में मिले चांदी के शिवलिंग ने आस्थावानों में खुशी पैदा कर दी। कस्बा हर हर महादेव से गूंज उठा। हजारोें की संख्या में जुटे लोगों ने शिवलिंग का दर्शन कर पूजन किया। चांदी का शिवलिंग होने के नाते मेला राम बाबा मंदिर के बगल में शिव मंदिर पर उसे रखा गया। यहां शिवमंदिर के पुजारी श्याम बाबा ने रुद्राभिषेक कर इसकी सूचना पुलिस को दी।

यह भी पढ़ेंः वाराणसी में ऑटो चालक ने पत्नी की ईंट से कूंचकर की हत्या, गिरफ्तार

Connect With Us : Twitter | Facebook

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox