इंडिया न्यूज, वाराणसी (Uttar Pradesh)। निवेशकों को चार साल में धन दोगुना का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इंडस वेयर कंपनी के मास्टर माइंड समेत दो आरोपियों को कमिश्नरेट पुलिस ने लखनऊ और बलिया से धर दबोचा। बिहार, बंगाल, एमपी, सीजी सहित कई राज्यों में गिरोह पर सैकड़ों मुकदमे दर्ज है। करोड़ों के घोटाले में वर्षों से फ़रार अंतरराज्यीय गिरोह के मास्टरमाइंड अरुणेश सीता औऱ डायरेक्टर बालचंद चौरसिया को बलिया से पकड़ा गया।
पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने बताया कि सर्विलांस सेल प्रभारी अंजनी पांडेय की टीम के एसआई राजकुमार पांडेय औऱ सूरज तिवारी ने आरोपियों को गिरफ्तार किया। यूपी के ईओडब्ल्यू सहित कई जनपदों से मास्टरमाइंड वांछित था। सैकड़ों भोले भाले लोगों को ठग चुका है। दोनों लगभग 300 करोड़ से अधिक की ठगी कर चुके हैं। कई वर्षों से भूमिगत इन दोनों शातिर दिमाग अभियुक्तों को किसी भी राज्य की पुलिस नहीं ढूंढ नहीं पाई थी।
यह भी पढ़ेंः ‘वी वीमेन वांट’ शो में मेनोपॉज के लक्षणों और कारणों पर की जाएगी चर्चा