इंडिया न्यूज, अंबेडकरनगर:
अंबेडकरनगर जिले के आलापुर तहसील क्षेत्र के मदुआना अछती गांव के एक घर में एक साथ किंग कोबरा के 40 बच्चे देख हड़कंप मच गया। यह अत्यंत जहरीले सांप मिट्टी के मटके में मिले। हालांकि ग्रामीण हिम्मत कर इन सांपों को गांव के बाहर एक तालाब में छोड़ आए।
गांव निवासी राजेन्द्र गौड़ के घर के सदस्य सफाई कर रहे थे। तभी मिट्टी के मटके में सांप के बच्चों को देख वह सन्न रह गए। हैरानी की बात यह थी कि बर्तन में सांप के बच्चे बड़ी तादाद में मौजूद रहे और किसी भी परिजन को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया न कभी यह दिखाई दिए। ग्रामीणों के अनुसार सभी सांप किंग कोबरा प्रजाति के हैं।
ग्रामीणों ने सांपों के निकलने की सूचना वन विभाग को दी गई। काफी देर टीम के न पहुंचने पर ग्रामीणों ने हिम्मत जुटाकर किसी तरह मटके को बंद करके उठाया। बाद में गांव से दूर सांपों को एक सुरक्षित पोखर में जाकर छोड़ दिया। वहीं, वन विभाग के रेंजर विजय श्रीवास्तव ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद टीम मौके पर गई थी लेकिन तब तक ग्रामीण सापों को सुरक्षित छोड़ चुके थे।
ग्रामीणों का कहना है यह किंग कोबारा प्रजाति के सांपों के बच्चे है। अनुमान है कि घर में या आसपास बड़े सांपों का जोड़ा हो सकता है। इन सांपों ने इस मिट्टी के बर्तन में अंडे दिए होंगे। बड़े सांपों के अनुमान से परिजन डरे व सहमे हैं।
यह भी पढ़ेंः प्रशासनिक कार्यों में रुचि न लेने पर डीजीपी पर कार्रवाई, डीजीपी से हटाकर बनें डीजी नागरिक सुरक्षा