होम / 50 Building are Sealed for not Giving Tax : गृहकर वसूली में घपलेबाजी का खुलासा, आईएएस अफसर की बिल्डिंग सहित 50 से अधिक भवन सील

50 Building are Sealed for not Giving Tax : गृहकर वसूली में घपलेबाजी का खुलासा, आईएएस अफसर की बिल्डिंग सहित 50 से अधिक भवन सील

• LAST UPDATED : March 6, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ।

50 Building are Sealed for not Giving Tax : गृहकर न जमा करने पर नगर निगम ने नाका में डीएवी कॉलेज, चारबाग में मुसाफिरखाना, कैंट रोड पर फेडरल और गोमतीनगर में कोटक महिंद्रा बैंक सहित 50 से अधिक भवन सील किए। गोमतीनगर में जिस बिल्डिंग में बैंक चल रहा है, वह बड़े आईएएस अफसर की बताई जा रही है। नजरबाग वार्ड में कैंट रोड स्थित भवन पर साढ़े चार लाख रुपये गृहकर बकाया था। (50 Building are Sealed for not Giving Tax)

इसी भवन में फेडरल बैंक है। पूर्व में बकायेदार ने चेक दिया था, जो बाउंस हो गया। इस पर कर निरीक्षक कृष्ण मगन सिंह ने भवन सील कर दिया। बकायेदार के दो लाख रुपये जमा कराने पर सील खोली गई। वहीं, जोन दो के कर अधीक्षक चंद्रशेखर ने चारबाग में मुसाफिरखाना सहित कई व्यावसायिक प्रतिष्ठान सील किए।

मुसाफिरखाने पर 40 लाख से अधिक गृहकर बकाया (50 Building are Sealed for not Giving Tax)

मुसाफिरखाने पर 40 लाख से अधिक गृहकर बकाया था। कई नोटिस पर भी टैक्स जमा न करने पर ऑफिस सील किया गया। वहीं, 2.73 करोड़ का टैक्स बकाया रहने पर डीएवी कॉलेज की लैब सील कर दी गई। चारबाग में पांच लाख के बकाये पर राजकुमार आहूजा की दुकान सील कर दी गई। (50 Building are Sealed for not Giving Tax)

आईएएस अफसर की बिल्डिंग पर 4.50 लाख रुपये गृहकर बकाया था। शनिवार को कार्रवाई पर फोन घनघनाने लगे। दबाव के बावजूद नगर निगम के अफसरों ने बिना टैक्स जमा किए सील खोलने से मना कर दिया। भवनस्वामी के पूरा टैक्स जमा करने पर सील खोली गई।

(50 Building are Sealed for not Giving Tax)

Also Read : One Lakh Bounty Crook Killed in Encounter : जौनपुर में मारा गया 1 लाख का इनामी बदमाश, मुठभेड़ में घायल हुए 2 पुलिसकर्मी

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox