इंडिया न्यूज, मुरादाबाद :
मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन क्षेत्र स्थित पेपर मिल के 60 कर्मचारी स्थायी बंदी व बकाया वेतन को लेकर करीब छह माह से धरने पर बैठे है। मांग पूरी न होने पर कर्मचारियों ने अब राष्ट्रपति से सामूहिक इच्छामृत्यु की मांग की है।
पेपर मिल के 60 कर्मचारी नवबंर 2021 से गेट पर धरने पर बैठे हैं। इसमें उन्होंने मिल प्रशासन द्वारा स्थायी बंदी व बकाया वेतन दिलाने की मांग रखी है। मिल प्रशासन द्वारा मांग पूरी होते न देख कर्मचारियों ने आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव में प्रार्थना पत्र देकर राष्ट्रपति से सामूहिक इच्छामृत्यु की मांग की है। इससे प्रशासन में हड़कंप है।
यह भी पढ़ेंः Dead body of Youth found in Drain in Sultanpur नाले में मिले शव की नहीं हो सकी शिनाख्त