इंडिया न्यूज, Lucknow News : दरोगा भर्ती में गड़बड़ी कराने वालों की अब खैर नहीं है। लगातार उन सेंटरों को चिह्नित किया जा रहा है, जहां नकल की शिकायत मिली थी। अब तक प्रकाश में आए ऐसे चार परीक्षा केंद्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। अब तक 78 अभ्यर्थी जेल भेजे जा चुके हैं, इन पर अनुचित साधनों का प्रयोग कर मेरिट सूची में शामिल होने का आरोप है। इसमें चार यूपी पुलिस के सिपाही भी हैं जो दरोगा बनने के लिए परीक्षा में बैठे थे और अनुचित साधनों का प्रयोग कर रहे थे।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष राज कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि मामले में अब तक चार परीक्षा केंद्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसमें आगरा के कृष्णा इंफोटेक सेंटर, आगरा के ही एस डब्ल्यू इंफोटेक सेंटर, मेरठ का राधेश्याम विद्यापीठ सेंटर और गोरखपुर के शिव आनलाइन सेंटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। कार्रवाई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आधार पर की जा रही है। दरअसल ऑनलाइन परीक्षा के दौरान की स्ट्रोक से लेकर माउस क्लिक की हर गतिविधि सर्वर में रिकॉर्ड होती है।
यह भी पढ़ेंः केरल कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज, सीएम विजयन के खिलाफ की थी टिप्पणी