India News(इंडिया न्यूज़),UP Rajya Sabha Elections: यूपी की 10 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। वहीं इस चुनाव में सभी आठ उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। चुनाव में भाजपा के सभी आठ उम्मीदवारों की जीत हुई है वहीं समाजवादी पार्टी के 2 उम्मीदवार ही जीते हैं। इस चुनाव में सपा उम्मीदवार जया बच्चन को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं। इसके बाद सपा के दूसरे उम्मीदवार रामजी लाल सुमन को जया बच्चन से एक कम वोट मिला है।
जया को 41 तो वहीं रामजी को 40 वोट मिले हैं। हालंकि सपा के तीसरे उम्मीदवार आलोक रंजन को केबल 19 वोट मिले और सपा विधायकों की क्रॉस उम्मीदवार आलोक रंजन को 29 वोट मिले है।
ALSO READ: UP Road Accident: बलिया में भीषण सड़क हादसा! जीप और पिकअप की टक्कर, 6 लोगों की मौत, इतने घायल
गौरतलब है कि राज्यसभा चुनाव के लिए यूपी की 10 सीटों पर कुल 11 उम्मीदवार मैदान में थे। सपा ने तीन कैंडिडेट को मैदान में उतारा था वहीं पहले सात प्रत्याशी उतारे थे लेकिन बाद में उसने संजय सेठ के रूप में आठवां उम्मीदवार भी खड़ा किया था, इस कारण से चुनाव आवश्यक हो गया था।
अमरपाल मौर्य (बीजेपी)- 38 वोट
सुधांशु त्रिवेदी (बीजेपी)- 38 वोट
आरपीएन सिंह (बीजेपी)- 37
नवीन जैन (बीजेपी)- 38 वोट
साधना सिंह (बीजेपी)- 38 वोट
साधना सिंह (बीजेपी)- 38 वोट
संगीता बलवंत (बीजेपी)- 38 वोट
जया बच्चन (समाजवादी पार्टी)- 41
रामजी लाल (समाजवादी पार्टी)- 40 वोट
आलोक रंजन (समाजवादी पार्टी)- 19 वोट
ALSO READ: UP Politics: BJP का अखिलेश यादव के कोर वोटबैंक में सेंधमारी का प्लान, बढ़ेगी सपा की मुश्किलें?