इंडिया न्यूज, आगरा:
Villager Took Samadhi: प्रदेश की ताज नगरी आगरा में पिछले 4 सालों से नाला और खड़ंजा निर्माण की मांग कर रहे हैं। कई बार आश्वासन के बाद काम नहीं होने पर 55 दिन पूर्व अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। ग्रामीण 5 दिन लगातार सामूहिक मुंडन, विधायक हेम लता दिवाकर की प्रतीकात्मक शव यात्रा और तेरहवीं जैसे प्रदर्शन कर चुके हैं। ग्रामीणों के प्रदर्शन के बाद डीएम प्रभु नारायण सिंह ने उन्हें बुलाकर 10 दिन के अंदर काम शुरू होने की बात कही थी। लेकिन काम नहीं होने पर 2 लोगों ने जिंदा समाधि ले ली।
सोमवार को नाले के निर्माण की मांग को लेकर एक बार फिर 2 लोगों के जिंदा ही समाधि लेने का मामला सामने आ रहा है। ग्रामीण पिछले 55 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं होने पर 85 साल की वृद्धा कीर्ति अम्मा और किसान प्रेम सिंह चाहर ने समाधि ले ली है। जानकारी मिलते ही तहसीलदार और सीओ समेत फोर्स पहुंची। अफसरों के समझाने के बाद दोनों बाहर निकल आए। दोनों 5 फीट का गड्ढा कर जमीन पर बैठ गए थे। फिर ऊपर से पटरा डाल लिया था। इसी आंदोलन के बीच लगभग एक महीने पहले किसान नेता सावित्री चाहर ने भी जीवित समाधि ले ली थी।
Read More: Case Against 152 Including SP MLA: सीओ को पीटने के आरोप में सपा विधायक सहित 152 पर मुकदमा दर्ज