इंडिया न्यूज, लखनऊ: AC Electric Buses गर्मियों में यात्रा करते समय गर्मी और पसीने की चिपचिप से यात्रियों को राहत मिलती नजर आ रही है। सब कुछ ठीक रहा तो 345 एसी इलेक्ट्रिक बसें जून तक आ जाएंगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पांच जिलों में इसी माह 45 बसों की खेप पहुंच जाएगी। राजधानी वासियों को 40 नई बसों के लिए अभी इंतजार करना पडेगा। लोगों की राह आसान करने के लिए इलेक्ट्रिक नगर बसों की शुरूआत की गई।
AC Electric Buses 14 जिलों में करीब 700 वातानुकूलित बसों की आपूर्ति की जानी थी। लेकिन इनमें से अब तक करीब 355 नगर बसें ही आ पाई हैं। 345 बसों का अभी आना शेष है। अधिकारियों के मुताबिक आपूर्ति करने वाली एजेंसी जून माह के अंत तक इसे पूरा कर देगी। राजधानी लखनऊ को अभी 40 बसें मिलनी हैं। इन ई-बसों को इसी वित्तीय वर्ष में आ जाना था लेकिन अब मई के अंत तक इन शेष बसों की आपूर्ति होने की संभावना है।