होम / Accident in Agra Bypass: आगरा बाईपास पर हादसे के बाद टैंकर के केबिन में फंसे रहे ड्राइवर और क्लीनर, सरसों का तेल इकट्ठा करते रहे ग्रामीण

Accident in Agra Bypass: आगरा बाईपास पर हादसे के बाद टैंकर के केबिन में फंसे रहे ड्राइवर और क्लीनर, सरसों का तेल इकट्ठा करते रहे ग्रामीण

• LAST UPDATED : January 15, 2022

Accident in Agra Bypass

इंडिया न्यूज, आगरा:
Accident in Agra Bypass: उत्तर प्रदेश की ताज नगरी आगरा के न्यू सदर्न बाईपास पर शुक्रवार सुबह सरसों का कच्चा तेल लेकर जा रहे एक टैंकर का एक्सीडेंट हो गया। ट्रक से हुई जबरदस्त टक्कर के बाद टैंकर के केबिन में ड्राइवर और क्लीनर फंस गए, लेकिन आस-पास मौजूद लोगों में से किसी ने भी उन्हें बचाने की कोशिश तक नहीं की।

ग्रामीण तेल लूटने में व्यस्त रहे लेकिन किसी ने भी टैंकर के केबिन में फंसे ड्राइवर और क्लीनर को बचाने की कोशिश नहीं की। ग्रामीण अपने घरों से मिले बर्तनों को लेकर आए और टैंकर से तेल भर कर ले गए। इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे कुछ ग्रामीणों ने ड्राइवर और क्लीनर की मदद कर उन्हें बाहर निकाला और पुलिस को हादसे की जानकारी दी।

Accident in Agra Bypass

कोहरे की वजह से हुआ हादसा

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक न्यू दक्षिणी बाईपास पर घने कोहरे के कारण एक दर्जन वाहन आपस में टकरा गए और इस हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई और हादसे में घायल आधा दर्जन लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा लालाऊ पुल के पास न्यू सदर्न बाईपास पर सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुआ। गुजरात से एक टैंकर सरसों का तेल लेकर ग्वालियर जा रहा था।

इस दौरान घने कोहरे के चलते एक ट्रैक से टैंकर से उसकी टक्कर हो गई। पास में ही ग्रामीण खेतों में काम कर रहे थे, उन्होंने देखा कि चालक व परिचालक टैंकर के केबिन में फंस गए हैं और अन्य वाहन पीछे से टकरा गए हैं। वहीं एक ट्रक टैंकर में घुस गया और टैंकर के ऊपरी हिस्से में बड़ा छेद हो गया और इसके कारण तेल सड़क में बहने लगा।

Read More: No Alliance Between Azad Samaj Party and SP: चंद्रशेखर और अखिलेश में नहीं हुआ गठबंधन, भीम आर्मी चीफ बोले- अपने दम पर चुनाव लड़ेगा बहुजन समाज

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox