Accident News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। बागपत जिले के रहने वाले शिवम राणा अलीगढ़ जिले के गांधी पार्क थाने में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत था। शुक्रवार 3 मई को शाम 4.30 बजे सिविल लाइंस इलाके में दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर तेज रफ्तार से आ रही सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मौत इतनी दर्दनाक थी कि उनके शरीर के अनगिनत टुकड़े रेलवे ट्रैक पर बिखर गए। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
क्षेत्राधिकारी द्वितीय आरके सिसोदिया का कहना है कि 3 मई को शाम करीब 4:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि गांधी पार्क थाने में तैनात कांस्टेबल शिवम राणा की सिविल लाइन क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। कांस्टेबल की ट्रेन की चपेट में आने से मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। वहीं कांस्टेबल की मौत की सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है। शिवम के परिजनों का रो-रो का बुरा हाल है। जबकि मृतक कांस्टेबल शिवम राणा बागपत जिले का रहने वाला है।