India News UP (इंडिया न्यूज़), Agniveer committed suicide: यूपी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें आगरा के एयरफोर्स स्टेशन में अपनी ड्यूटी पर तैनात अग्निवीर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक अग्निवीर का नाम श्रीकांत कुमार चौधरी (22) बताया गाया हैं। घटना के तुरंत बाद पुलिस जांच पड़ताल में लग गई पर श्रीकांत के पास से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। जानकारी के मुताबिक श्रीकांत अग्निवीर योजना के तहत डेढ़ साल पहले वायुसेना ज्वाइन किया था और अभी के समय में उनकी पोस्टिंग आगरा में थी। श्रीकांत जून में ही अपने घर पर छुट्टियां बिता कर ड्यूटी पर लौटा था। घटना होते ही कई जवान और अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे, साथ ही शाहगंज की पुलिस भी एयरफोर्स स्टेशन पहुंची। श्रीकांत के शव को पोस्टमॉटर्म के लिए भेजा गया।
Read More: Kanwar Yatra: यूपी के मंत्री बोले ‘दुकानों का नाम हिन्दू देवी-देवता पर न रखें मुस्लिम दुकानदार’
प्रशासन के द्वारा श्रीकांत के परिजनों को घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद वे आगरा पहुंचे। पोस्टमॉटर्म के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। श्रीकांत के इस तरह चले जाने से परिजनों के साथ-साथ थाने के लोगों को भी गहरा सदमा लगा हैं। सभी के अनुसार श्रीकांत बिलकुल सामान्य तरीके से अपनी जिंदगी बिता रहा था, किसी ने सोचा नहीं था श्रीकांत ऐसा कुछ करेगा। अग्निवीर ने अपने ही राइफल से अपने सिर पर गोली चला दी। गोली सिर के ऊपरी भाग से पार होकर निकल गई। जांच में अब तक इस खुदकुशी का कोई भी स्पष्ट कारण सामने नहीं आया हैं।
Read More: Hathras Stampede: भोले बाबा को लेकर मायावती का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा