Agra: हाल ही में फतेहपुर सीकरी विधानसभा सीट से विधायक चौधरी बाबूलाल के बेटे रामेश्व सिंह के खिलाफ पुलिस एपीओ को धमकाने वाले मामले में केस दर्ज किया है। बीजेपी विधायक के बेटे ने विकास खंड में तैनात एपीओ को फोन पर जमकर हड़काया और उसकी खाल में भूसा भरने की धमकी दी थी। विधायक की धमकी के आहत एपीओ ने थाना सिकंदरा में तहरीर दी थी, जिस पर पुलिस ने धारा 504 और 506 के तहत केस दर्ज किया है।
एपीओ सुशील बाबू निगम ने विधायक पर आरोप लगाया है कि रविवार को बीजेपी विधायक चौधरी बाबूलाल के बेटे रामेश्वर सिंह ने उनको फोन किया और अभद्र भाषा का उपयोग कर धमकाया था।
एपीओ सुशील बाबू का कहना है कि धमकी मिलने से वो डर गए थे जिसके बाद उन्होंने थाने में तहरीर दी है। वहीं पीड़ित के तहरीर के आधार प विधायक पर मामला दर्ज किया गया है। दोनों के बीच का ऑडियो मंगलवार को वायरल हो गया, जो कि जिले भर में चर्चा का विषय बना रहा। इस मामले में आरोपी रामेश्वर सिंह का कहना है कि एपीओ ने फोन पर पूरी बात रेकॉर्ड नहीं की है। उनका कहना है कि प्रकरण की जांच पुलिस कर रही है।
उल्लेखनीय है कि फतेहपुर सीकरी के विधायक रामेश्वर सिंह के खिलाऱ धमकाने का मामला दर्ज किया गया है। गौर हो कि थाना सिकंदरा पुलिस ने सतीश चौधरी की तहरीर पर विधायक पुत्र रामेश्वर चौधरी के खिलाफ धारा 504, 506 के तहत किया मुकदमा दर्ज। पूरे प्रकरण की जांच पुलिस कर रही है।