होम / एक्सप्रेस-वे पर कार के कंटेनर में घुसने से चार लोगों की मौत, दो गंभीर

एक्सप्रेस-वे पर कार के कंटेनर में घुसने से चार लोगों की मौत, दो गंभीर

• LAST UPDATED : June 19, 2022

इंडिया न्यूज, Unnao news : उन्नाव के हसनगंज में आगरा -लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रविवार सुबह कंटेनर डिवाइडर तोड़कर कार में घुस गया। हादसे में कार सवार दंपति, उनकी बेटी और भतीजी की मौत हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कंटेनर को कब्जे में लिया है।

चालक को झपकी आने से हुआ हादसा

लखनऊ से आगरा जा रहे कंटेनर के चालक को झपकी आने से कंटेनर अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में चला गया और आगरा से लखनऊ जा रही कार में जा घुसा। हादसे में कार सवार राजस्थान के जयपुर के न्यू सांगानेर स्पर्श रोड निवासी अखिलेश मिश्रा (40), उनकी पत्नी बबिता (36), बेटी प्रियांशी (12) और भतीजी ज्योति (10) की मौत हो गई। छोटे भाई संतोष मिश्रा (32) और साथी रूपम गुप्ता घायल हो गए। करीब आधे घंटे बाद पहुंची यूपीडा की रेस्क्यू टीम ने घायलों को ट्रामा सेंटर पहुंचाया।

जयपुर में आॅटोपार्ट्स की दुकान

रूपम ने बताया कि अखिलेश मूल रूप से बिहार के सिवान के थाना पंचमुखी गांव कुदई के मूल निवासी थे। उनकी जयपुर में आॅटोपार्ट्स की दुकान है। हसनगंज कोतवाली प्रभारी अखिलेशचंद्र पांडेय ने बताया कि कंटेनर चालक भाग गया। रूपम की तहरीर पर कंटेनर नंबर के आधार पर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। कंटेनर में स्कूटी लदी हैं, उसे कब्जे में लिया गया है।

यह भी पढ़ेंः कार सवार बदमाशों ने सुपरवाइजर को गोली मारी

भाई की शादी में शामिल होने जा रहे थे

कोतवाली क्षेत्र में कंटेनर के कार में घुसने से कार सवार चार लोगों की मौत के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। हादसे में घायल रूपम गुप्ता ने बताया कि कार अखिलेश मिश्रा चला रहे थे। अचानक दूसरी लेन से कंटेनर आने से बचने का मौका ही नहीं मिला और पलक झपकते ही हादसा हो गया। मृतक अखिलेश के सबसे छोटे भाई विकास की 22 जून को शादी है। पूरा परिवार शादी में शामिल होने के लिए गांव जा रहा था।

यह भी पढ़ेंः इंटर में 60 फीसद नंबर आए तो ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

Connect With Us : Twitter | Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox