India News (इंडिया न्यूज), Agra News: मसहूर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर (Devkinandan Thakur) ने हाल ही में दावा कि आगरा (Agra News) की जामा मस्जिद की सीढ़ियों में भगवान श्रीकृष्ण की मूर्तियों को दबाया गया है। वहीं दावे के बाद आगरा कोर्ट में देवकीनंदन ठाकुर की पहल पर गठित ट्रस्ट ने वाद भी दाखिल कर दिया है। वहीं देवकीनंदन के दावे के बाद मस्जिद के गेट पर पुलिस वालों को तैनात किया गया है।
दायर वाद मे कहा गया है कि औरंगजेब ने मथुरा से भगवान श्रीकृष्ण की मूर्तियां लूट कर आगरा की जामा मस्जिद की सीढ़ियों में दबा दिया था। उस वाद में मांग की गयी है कि सीढियों की खुदाई की जाए और मूर्तियां वापस सौंपी जाए। वहीं इन मुर्तियों को मथुरा के श्री कृष्ण जन्म स्थान पर स्थापित किया जाएगा। इस वाद को स्वीकारते हुए कोर्ट ने मस्जिद पक्ष को नोटिस भी जारी किया है। कुछ दिनों पहले देवकीनंदन ठाकुर ने भोपाल में आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात की थी।
वहीं वहां से उन्होंने ऐलान किया था कि जामा मस्जिद की सीढ़ियों में दबे भगवान श्री कृष्ण को वापस मथुरा लाकर रहेंगे। अब इसी मामले में कथावाचक के संरक्षण में एक ट्रस्ट का गठन किया गया है। ट्रस्ट ने न्यायालय में वाद दाखिल किया है। कोर्ट ने वाद को स्वीकार कर लिया है साथ ही मस्जिद पक्ष को नोटिस देकर जवाब मांगा है। पूरा मामला धार्मिक है इसको दखते हुए प्रशासन मुस्तैद है यही कारण है कि सुरक्षा को देखते हुए सीढ़ियों के पास बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं।
Also Read: