Agra
इंडिया न्यूज, आगरा (Uttar Pradesh)। 6 दिसंबर को लेकर आगरा में पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गयी है। पुलिस को सूचना मिली है कि 6 दिसंबर को कुछ लोग आगरा में काला दिवस मनाने वाले है। इसको लेकर पुलिस ने आगरा में धारा 144 भी लागू कर दी है। पुलिस का कहना है कि इस दिन कुछ लोग कला दिवस मनाने वाले है।
मजबूत की गई सुरक्षा व्यवस्था
6 दिसंबर को आगरा में काला दिवस मनाने की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन ने वहां सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी है। इसके अंतर्गत प्रशासन द्वारा धारा 144 भी लगा कर दिया गया है। साथ ही लोगों से सड़क पर नमाज न पढ़ने की भी अपील की गयी है। प्रशासन द्वारा चिन्हित 40 लोगों को नोटिस भी भेजा गया है। साथ ही इसको लेकर शान्ति समिति के साथ भी बैठक की गयी है। बैठक में शामिल हुए शांति समिति के लोगों को भी समझाया गया कि बाबरी प्रकरण को लेकर न्यायालय से फैसला आ चुका है इसलिए अब इस मसले पर कुछ भी गलत न करें।
की जाएगी संपत्ति जब्त
इस मामले में नियम तोड़ने वालों पर जिलाधिकारी के द्वारा संपत्ति जब्त करने की कार्यवाही की जाएगी। इस्सलिये प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि नियमों का पालन करें।
यह भी पढ़ें:Agra: महिला ने पति के खिलाफ लिखाई कम्प्लेन, शादी के बाद भी रहता है गर्लफ्रेंड के साथ