India News (इंडिया न्यूज), Rinke Upadhyay, Agra : एसोसिशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल्स ऑफ आगरा (अप्सा) से जुड़े सभी स्कूल आठ अगस्त को बंद रहेंगे। स्कूलों में छात्र नहीं आएंगे और कोई ऑनलाइन क्लास नहीं चलेगी। हालांकि शिक्षक विद्यालय में पहुंचेंगे और काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराएंगे।
इंडिया न्यूज संवाददाता रिंकी उपाध्याय की रिपोर्ट के मुताबिक, यह सांकेतिक प्रदर्शन आजमगढ़ स्थित चिल्ड्रंस गर्ल्स स्कूल में हुई अप्रत्याशित घटना के बाद हुए पुलिस के एक्शन पर होगा। अप्सा अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता के अनुसार इस विरोध प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य निजी स्कूलों में शिक्षण कार्य में संलग्न शिक्षकों की भावनाओं को सम्मान देना है। जिनमें इस घटना के बाद से भय बैठ गया है। उनके अनुसार आठ अगस्त को सभी विद्यार्थियों के लिए विद्यालय बंद रहेगा। इससे संबंधित सूचना सभी अभिभावकों को भेजी जाएगी। कोई ऑनलाइन कक्षा भी नहीं होगी। सभी स्टाफ हड़ताल पर रहेगा। विद्यालय के सभी प्रशासक और शिक्षक बाजू पर काला बैंड (पट्टी) पहनेंगे। इसकी व्यवस्था स्कूल प्रबंधन द्वारा की जाएगी।
प्रदर्शन के मुख्य बिंदु इस प्रकार होंगे – आजमगढ़ में एक लड़की की आत्महत्या के बाद उचित जांच के बिना प्रधानाचार्या और शिक्षक की गिरफ्तारी क्या उचित है? गिरफ्तार की गई प्रधानाचार्या और शिक्षक अपना नियमित कार्य कर रहे थे। उत्तर प्रदेश का समस्त निजी विद्यालय समुदाय शिक्षकों के हितों के लिए एकजुट है और बिना किसी उचित जांच के हिरासत में लिए जाने के विरोध में प्रदर्शन कर रहा है। अप्सा द्वारा दिए गए बैनर को स्कूल के गेट पर और पोस्टर को स्कूल के नोटिस बोर्ड पर लगाया जाएगा। आठ अगस्त को कोई समारोह या सामाजिक जमावड़ा न किया जाए।
Read more: विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले सपा के विधायकों का विरोध, कहा- हम कई मुद्दों पर विरोध कर रहे