India News UP (इंडिया न्यूज़),UP News: आज से आगरा- लखनऊ एक्सप्रेसवे पर यातायात बंद रहेगा। ये यातायात 11 अप्रैल तक यातायात बंद रहेगा। भारतीय वायु सेना के गगन शक्ति अभियान के तहत अभ्यान के तहत 10 दिनों के लिए यातायात के लिए डायवर्जन किया गया है।
यहां पर एक्सप्रेसवे की एयर स्ट्रिप में तीसरी बार हो रही लड़ाकू विमानों की रिहर्सल में 6 और 7 अप्रैल को सुखोई, जगुआर, मिराज-2000 विमान उतरेंगे। इसके कारण आज 2 अप्रैल से 11 अप्रैल तक बांगरमऊ, उन्नाव की हवाई पट्टी के साढ़े तीन किमी इलाके को ब्लाक रखा जाएगा। वाहनों को सर्विस रोड से होकर गुजारा जाएगा।
2 अप्रैल सुबह 8 बजे से 11 अप्रैल को दोपहर 12 बजे तक आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के चैनेज 239+600 से चैनेज 244+400 के जरिए यातायात को डायवर्ट किया जाना है। इससे पूर्व पहली बार 2016 में भारतीय वायु सेना ने छह लड़ाकू विमान उतारे थे।
ALSO READ: Lok Sabha Election 2024: BJP उम्मीदवार ने इस सीट से दी टिकट वापस करने की धमकी, जानिए वजह
UP News: हाइवे पर सफर हुआ महंगा, जानिए अब कितने रुपए देने होंगे