इंडिया न्यूज, प्रयागराज: Akhara Parishad President Shri Mahant Ravindra Puri : अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर कड़ा बयान दिया है। उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक पादरी द्वारा यीशु मसीह को ही असली ईश्वर बताने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। श्रीमहंत रवींद्र पुरी ने कहा कि यीशु, सनातन धर्मावलंबियों के ईश्वर नहीं हो सकते। वह अपने मत के लोगों के आराध्य हो सकते हैं, उन्हें समस्त हिंदू समाज पर थोपना निंदनीय है। राहुल गांधी द्वारा पादरी के बयान की निंदा न करना कष्टकारी है।
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी ने कहा कि राहुल गांधी जन्मजात ईसाई हैं, उनके अंदर हिंदुत्व नहीं है, अन्यथा वह इसका विरोध करते। राहुल गांधी का झुकाव सदैव मसीही धर्म की ओर रहा है। हिंदू समाज उन्हें गुजरात सहित अन्य प्रदेशों में होने वाले चुनाव में सबक सिखाएगा। साथ ही अनर्गल बयान देने के लिए पादरी के खिलाफ अखाड़ा परिषद की ओर से कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में कोई हमारे धर्म व आराध्य का अपमान न करे।
यह भी पढ़ेंः ट्वीटर पर अखिलेश V/s केशव, डिप्टी सीएम ने सपा अध्यक्ष को दी नसीहत
यह भी पढ़ेंः ओम प्रकाश राजभर का आरोप, अखिलेश यादव मेरी पार्टी तोड़ने में लगे हैं