Akhilesh Yadav
इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh) । नए साल के अवसर पर अखिलेश नया साल मनाने के लिए अपने गांव सफाई गए थे। इस दौरान उन्होंने अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं से पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में मुलाकात की। साथ ही ऑडिटोरियम हॉल में कार्यकर्ताओं से चर्चा भी की। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के एक बयान पर पलटवार भी किया।
राहुल पर पलटवार
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राहुल गांधी के द्वारा हाल ही में दिए गए बयान पर पलटवार किया। हाल ही में एक बयान में कहा था कि समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय विचारधारा नहीं है। साथी ही उन्होंने केरल, कर्नाटक और बिहार में चुनाव लड़ने पर भी सवाल उठाए थे। इस पर अखिलेश ने पलटवार करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि नेता जी कई प्रदेशों में विधायक रहे थे।
कई पार्टियों के प्रत्याशियों को जिताया
अखिलेश यादव ने याद दिलाया कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने के समय समाजवादी पार्टी के विधायक ढूंढे जा रहे थे। वहीं महाराष्ट्र में भी सरकार बनाने की चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के विधायकों का सहयोग मांगा जा रहा था। इस दौरान उन्होंने सपा के द्वारा किए गए काम भी गिनवाए।
यह भी पढ़ें: Rape: तांत्रिक ने भूत भगाने के नाम पर नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म, पीड़िता के पिता के तहरीर पर मामला दर्ज