India News (इंडिया न्यूज), Akhilesh Yadav on Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होने जा रहा है। इससे पहले ट्रस्ट की ओर से सभी विपक्षी दलों के नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है। इसी बीच उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को भी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए मंदिर ट्रस्ट ने निमंत्रण भेजा।
इस बात की जानकारी सपा प्रमुख ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर दी। उन्होंने ट्विट कर निमंत्रण देने के लिए ट्रस्ट को धन्यबाद भी दिया। उन्होंने लिखा- आदरणीय श्री चंपत राय जी महासचिव श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि मंदिर, अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के स्नेह निमंत्रण के लिए धन्यवाद एवं समारोह के सकुशल संपन्न होने की हार्दिक शुभकामनाएँ। हम प्राण प्रतिष्ठा के समारोह के पश्चात सपरिवार दर्शनार्थी बनकर अवश्य आएंगे।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 13, 2024
गौरतलब है कि सपा प्रमुख ने अपने ट्विट के द्नारा साफ कर दिया कि 22 जनवारी को होने वाले मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अखिलेश यादव शामिल नहीं होंगे। हालांकि उन्होंने ये भी साफ किया कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद वो परिवार के साथ अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन करने पहुचेंगे।
बता दें कि इससे पहले अखिलेश यादव ने दावा किया था कि उन्हें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का निमंत्रण नहीं मिला है। वहीं, इससे पहले वीएचपी के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा था कि सभी नेताओं को निमंत्रण भेजा जा रहा है या भेज दिया गया है।
ALSO READ:
Ram Mandir: मॉरीशस सरकार का बड़ा फैसला! 22 जनवरी को हिंदू कर्मचारियों को मिलेगा 2 घंटे का अवकाश