होम / Akshay Tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई आस्था की डूबकी

Akshay Tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई आस्था की डूबकी

• LAST UPDATED : April 22, 2023

India News (इंडिया न्यूज) प्रयागराज; आज देश भर में अक्षय तृतीया का त्यौहार (Akshay Tritiya 2023) मनाया जा रहा है। ऐसे में संगम नगरी में श्रद्धालुओं ने आस्थी की डुबकी लगाई। वहीं इस अवसर पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम रहे। संगम के घाटों पर सुबह से लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी। दरअसल देश में आज अक्षयतृतीया का त्यौहार मनाया जा रहा है। वहीं इस अवसर पर संगम, प्रयागराज में लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई।

त्यौहार की क्या है मान्यता

मान्यता है कि इस दिन भगवान विण्णु का जन्म हुआ था। यही कारण है कि इस दिन का खास महत्व है। वहीं आज के दिन सोने चांदी की दुकानों पर भी भारी भीड़ देखने को मिल रही है। चुकी आज के दिन संपत्ति खरीदना काफी अच्छा माना जाता है। कहा गया है कि आज के दिन खरीदी गई सम्पत्ति से काफी बरकत मिलती है।

जानें क्यों खरीदा जाता है इस दिन सोना

माना जाता है कि इस दिन सोना खरीदने का विशेष महत्व है। यही कारण है कि इस दिन सोना-चांदी की दुकानों में भारी भीड़ है। माना जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन भगवान परशुराम के अलावा ब्रम्ह देव के पुत्र अक्षय कुमार की उत्पत्ति हुई थी। इस वजह से इस दिन को अक्षय तृतीया कहा जाता है। माना जाता है कि इस दिन यदि चल-अचल संपत्ति जैसे सोने-चांदी के जेवर, भूमि, भवन या नए वाहन की खरीददारी करने से घर के सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है।

Also Read: UP Board Result: बोर्ड रिजल्ट को लेकर आई अपडेट, जानें कब तक जारी हो सकते हैं परिणाम

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox