Aligarh Accident
इंडिया न्यूज, अलीगढ़ (Uttar Pradesh) । उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में बुधवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। जिले के दादों थाना इलाके के गांव आलमपुर में भट्टे पर काम करने वाले मजदूरों से भरी एक प्राइवेट बस काफ़ी नीचे से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। जिसके चलते बस में आग लग गई। इधर बस में बैठी सवारियों को हाईटेंशन लाइन का जोरदार करंट लगा।
इस हादसे में महिला व पुरुषों समेत 16 लोग झुलस गए। जिनमें से 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छर्रा लाया गया। जहां से गंभीर हालत के होने के चलते घायलों को जेएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है।
महोबा से अलीगढ़ जिले में थाना दादों इलाके के गांव आलमपुर में एबीएम ईट भट्टा है। यहां पर काम करने वाले मजदूरों को एक प्राइवेट बस द्वारा लाया जा रहा था। बुधवार की दोपहर को जब मजदूरों से भरी बस आलमपुर में रास्ते से गुजर रही थी, तभी ऊपर से काफी नीचे गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। बताया गया है कि बस पर एक लोहे का पलंग रखा था। जिसके जरिए बस में करंट दौड़ गया और बस के भीतर बैठी 70 की 70 सवारियां को हाईटेंशन लाइन का करंट लगने के चलते झटके लगने लगे। जो भी सवारियां लोहे के संपर्क में आ गई या जिनके करीब आग पहुंच गई वह सभी सवारिया करंट लगने के चलते झुलस गई।
घायल डेढ़ दर्जन मजदूरों में अधिकतर महिलाएं शामिल है। शोर-शराबे की आवाज सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए और आनन-फानन में पुलिस कंट्रोल रूम और फायर ब्रिगेड को फोन किया। सूचना के बाद मौके पर इलाका पुलिस समेत दमकल की टीम पहुंच गई।
टीम के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर कई सवारियों को बाहर निकाल लिया। सभी घायल सवारियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छर्रा भेजा गया। जहां से गंभीर हालत होने के चलते घायलों को जेएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है। स्थानीय लोगों की मानें तो यह पहला हादसा नहीं है। विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते इस तरह के हादसे आए दिन होते रहते हैं।
यह भी पढ़ें: उड़ने का था शौक, इस लड़के ने कार को बना दिया हेलीकॉप्टर, देखिए VIDEO