होम / Aligarh: जर्जर रास्ते से गुजर रही बारातियों से भरी बस नहर में गिरी, 72 साल के बुजुर्ग की मौत

Aligarh: जर्जर रास्ते से गुजर रही बारातियों से भरी बस नहर में गिरी, 72 साल के बुजुर्ग की मौत

• LAST UPDATED : December 10, 2022

Aligarh

इंडिया न्यूज, अलीगढ़ (Uttar Pradesh)। अलीगढ़ के थाना गोंडा इलाके के गांव नयाबांस की नहर में बारातियों से भरी बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में करीब 72 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। जबकि 4 बाराती घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर सभी घायलों को बस में से निकाला और उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं, मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया गया है। बताया गया है कि नहर के किनारे का रास्ता खराब होने के कारण यह हादसा हुआ है।

दो बेटियों की शादी एक मंडप में थी
गोंडा थाना इलाके के गांव ह्रदय की नगरिया निवासी कल्याण सिंह के दो बेटों रामअवतार व देवऋषि कुमार की शादी इगलास के गांव शहरी मदनगढ़ी निवासी विजय सिंह रावत की दो बेटियों रूबी चौधरी और शीतल चौधरी के साथ शुक्रवार 9 दिसंबर को होना तय थी। तय दिन को बारात गई और दावत खाकर शुक्रवार की देर रात वापस गांव लौट रही थी। लौटते वक्त बारातियों से भरी बस जैसे ही गोंडा थाना इलाके के गांव नयाबास की नहर की जर्जर पटरी से गुजर रही थी। तभी बस जर्जर रास्ते के कारण अनियंत्रित हुई और नहर में पलट गई।

चार घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व आलाधिकारियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर बस में मौजूद बारातियों की मदद से सभी को बाहर निकाला। इस घटना में गांव हृदय की नगरिया निवासी करीब 72 वर्षीय बालू सिंह की मौत हो गई। जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बारातियों ने सभी घायलों को निजी अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती करवाया। वहीं पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया। जिसका शनिवार को पोस्टमार्टम होगा। घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी म्रतक के पुत्र कालीचरण ने दी।

यह भी पढ़ें: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाला कश्मीरी छात्र लापता, महबूबा मुफ्ती ने यूपी पुलिस से मांगी मदद

Connect Us Facebook | Twitter

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox