Aligarh
इंडिया न्यूज, अलीगढ़ (Uttar Pradesh)। अलीगढ़ जेल में कैदियों के हाथों बनाए गए गदा और शिविलंग प्रधानमंत्री मोदी तक पहुंचे हैं। यह काम जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने किया। गदा और शिविलंग बनाने वाले बंदी चोरी के आरोप में जेल में हैं। उन्होंने लकड़ी से गदा और शिवलिंग बनाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गदा और शिवलिंग बनाने वाले बंदियों की तारीफ की है।
लकड़ी को बेहद खूबसूरत तरीके से तराशा गया
बच्चा चोरी के आरोप में बंद दुर्योधन के द्वारा गधा और शिवलिंग लकड़ी से तैयार की जा रही है। लकड़ी को तराशने के बाद बहुत ही सुंदर तरीके से भगवान शिव की शिवलिंग और हनुमान की गदा तैयार की गई है, जो देखने में बेहद ही आकर्षित और सुंदर है। जिला कारागार में बंद कैदी दुर्योधन मिरहची एटा व हाल निवासी बाबा कॉलोनी गांधी पार्क का रहने वाला है साथ ही दूसरा कैदी आगरा के ताज गंज पूर्वी क्षेत्र का रहने वाला है।
जेलर प्रमोद कुमार ने बताया कि लगभग 6 महीने पहले थाना क्वार्सी क्षेत्र से बच्चा चोरी के मामले में दुर्योधन नाम का एक व्यक्ति जेल आया था। साथ ही दूसरा व्यक्ति आगरा से आया था, जिसका नाम दानिश है। दोनों ही बंदियों के द्वारा जेल में गदा और शिवलिंग बनाने का काम किया गया। गदा और शिवलिंग बेहद ही खूबसूरत बनाए गए हैं। जिसके बाद प्रदेश के कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने गदा और शिवलिंग को देश के प्रधानमंत्री मोदी को भेंट किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने जिला कारागार के साथ-साथ बंदियों की भी खूब तारीफ की है।
जेल के अन्य कैदियों को मिली प्रेरणा
जेल अधीक्षक विजेंद्र सिंह यादव ने बताया कि अलीगढ़ जिला कारागार में बंदियों के द्वारा कई वस्तुएं बनाई जा रही हैं। इन्हीं वस्तुओं को प्रदेश देश में पहचान दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि जिला कारागार में बंद कैदियों के द्वारा इस तरीके की पहल अन्य कैदियों को भी इसके लिए प्रेरित करता है।
यह भी पढ़ें: आग में झुलस कर एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, चार-चार लाख मुआवजे का एलान, जांच जारी