India News (इंडिया न्यूज), Aligarh News: अलीगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर डाक वस्तु भंडार गोदाम में दोपहर दो बजे के करीब भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलने के साथ ही मौके दमकल की गाड़ियां पहुंची जिसके बाद आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। गोदाम में लगी भीषण आग देखते ही देखते भयावह रुप ले लिया। गोदाम में रखा कबाड़ फर्नीचर जलकर खाक हो गया है। आग में जलने वाले अन्य सामान की जांच जारी भी है। पूरा मामला सिविल लाइन थाना इलाके के कार्यालय अधीक्षक डाक वस्तु भंडार प्रपत्र एवं मुद्रा कैंपस का है।
#WATCH उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ घंटा घर रोड स्थित डाक विभाग के गोदाम में भीषण आग लग गई। मौके पर दमकल की 4 गाड़िया पहुंची। pic.twitter.com/uiWHRpNd7W
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 18, 2023
आग किन कारणों से लगी इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। वहीं पूरे मामले की जांच किए जाने की बात सामने आई है। जनपद के अग्निशमन अधिकारी वीरेंद्र सिंह पाल ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बताया कि “हमें सूचना मिली थी की डाक विभाग के पुराने गोदाम में आग लग गई है। मौके पर विभाग की 4 गाड़ियां आई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। अभी भी धुंआ निकल रहा है जिसे बुझाने का काम जारी है। अभी आग के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है।”