होम / Aligarh: बिहार में हुई घटनाओं के विरोध में छात्रों ने किया प्रदर्शन, बिहार सरकार हिंदूवादी संगठनों के दबाव में काम कर रही

Aligarh: बिहार में हुई घटनाओं के विरोध में छात्रों ने किया प्रदर्शन, बिहार सरकार हिंदूवादी संगठनों के दबाव में काम कर रही

• LAST UPDATED : April 7, 2023

(Aligarh: Students protest against incidents in Bihar): अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) के छात्रों ने बिहार में हुई घटनाओं के विरोध में आज प्रदर्शन किया और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर वसीम अली को महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। छात्रों का आरोप है कि जिस तरीके से रामनवमी के दिन हिंदू वादियो ने उत्पात मचाया और मस्जिद के अंदर एक मौलवी की हत्या कर दी गई। साथ ही कई दुकानों को भी जला दिया गया यह दुर्भाग्यपूर्ण है। इतना ही नहीं बिहार में ऐसी कई बड़ी घटनाओं को भी अंजाम दिया गया है। लेकिन बिहार सरकार ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की है। अगर बिहार सरकार ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की तो अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

  • हिंदू वादियो ने मचाया उत्पात 

  • मौलवी की हत्या कर दी गई 

  • छात्र सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिए मजबूर

छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन

बिहार की घटना के विरोध में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने आज आर्ट फैकल्टी से बाबे सैयद गेट तक पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने बिहार सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए और हाथों में बैनर पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप है कि जिस तरीके से बिहार के अंदर मुसलमानों को टारगेट कर घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है यह दुर्भाग्यपूर्ण है। वैसे तो बिहार सरकार मुसलमानों के हक की दुहाई देती है। लेकिन मुसलमानों की आए दिन हत्या की जा रही है और आरोपियों पर सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

मौलवी की हत्या कर दी गई

हिंदू वादियो ने रामनवमी के दिन भी बड़ी घटना को अंजाम दिया। लेकिन पुलिस बहरी गूंगी बनी रही और कोई कार्यवाही नहीं की। इतना ही नहीं बिहार में कई मुस्लिम परिवार के लोगों की दुकानों को जला दिया गया मकानों को फूंक दिया गया और मस्जिद के अंदर सो रहे मौलवी की हत्या कर दी गई और मदरसों को भी टारगेट किया जा रहा है। यह घटना बहुत ही ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण है और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र इसका कड़े शब्दों में विरोध करते हैं। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का छात्र संघ का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द बिहार जाएगा और पीड़ित परिवार से मुलाकात करेगा छात्रों का आरोप है कि बिहार सरकार हिंदूवादी संगठनों के दबाव में काम कर रही है और मुसलमानों के साथ अन्याय और तमाम ऐसी घटनाओं को अंजाम दिलाया जा रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

मोब लिंचिंग का मामला

वही अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र नेता आरिफ त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार में मुसलमानों को टारगेट कर उनके साथ घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। मोब लिंचिंग में कई लोगों की हत्या कर दी गई। इसके बावजूद भी बिहार सरकार कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।

READ ALSO: यूपी (UP) निकाय चुनाव पर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने किया बड़ा दावा कहा – “बीजेपी को मिलगी प्रचंड बहुमत, कांग्रेस शासन में

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox