India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: यूपी से एक और बड़ा मामला सामने आ रहा है जिस पर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक्शन लिया है। हाई कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट बंटने के मामले में जवाब मांगा है। जानकारी के मुताबिक रजिस्ट्रेशन के लिए संस्थानों पर चल रहे इस फर्जीवाड़े पर हाई कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। ये खबर पक्की बताई गई है कि कई संस्थान फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट बांट रहे हैं और हैरान करने वाली बात ये है कि इस मामले में गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर जिले फर्जीवाड़े के केंद्र बने हुए हैं। हाई कोर्ट ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। रजिस्ट्रार ऑफिस में कर्मचारियों और अधिकारियों के नाक के नीचे यह सब कैसे हो रहा है या फिर उनकी मिलीभगत है। पुलिस के शामिल होने की संभावना भी व्यक्त की जा रही है।
Read More: UP Police: हेड कांस्टेबल हुआ गिरफ्तार, Google Pay पर वसूले 2.30 लाख रूपए
बता दें कि गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर दोनों जिलों के अधिकारियों को अगली सुनवाई में पेश होने का आदेश मिला है। साथ ही, दोनों जिलों के असिस्टेंट डायरेक्टर को पिछले साल का रिकॉर्ड पेश करने का आदेश दिया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार से इस मुद्दे पर जल्द जवाब मांगा गया है और सरकार को इस फर्जीवाड़े पर जल्द से जल्द रोक लगाने को कहा गया है। हाई कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Read More: UP Politics: केशव मौर्य ने साधा अखिलेश यादव पर निशाना, बोले- ‘नेता हैं कि गांधी परिवार के दरबारी…’