होम / Allahabad University Recruitment: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 18 साल बाद निकली भर्ती, 17 पदों पर होंगी भर्तियां 

Allahabad University Recruitment: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 18 साल बाद निकली भर्ती, 17 पदों पर होंगी भर्तियां 

• LAST UPDATED : December 2, 2022

Allahabad University Recruitment

 

इंडिया न्यूज़, प्रयागराज (Uttar Pradesh)।उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में स्थित इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में 18 साल बाद शिक्षक भर्ती निकली है। पिछले 18 साल से इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एक भी शिक्षक भर्ती नहीं निकली थी। आखिरी बार भूगोल विभाग में वर्ष 2004 में लेक्चरर के एक पद पर भर्ती हुई थी। तब से लेकर अभी तक कोई भर्ती नहीं निकली थी। मगर इस वर्ष17 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसमें असिस्टेंट प्रोफेसर के 12, एसोसिएट प्रोफेसर के चार और प्रोफेसर का एक पद शामिल है।

इंटरव्यू की थी हुई घोषित-
पर्यावरण अध्ययन केंद्र में शिक्षकों के पांच पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों के भर्ती के लिए 10 दिसंबर को इंटरव्यू होगा। एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए सात दिसंबर को इंटरव्यू होगा। एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए पीडब्ल्यूडी ‘डी’ एवं ‘ई’ श्रेणी के तहत आठ अभ्यर्थियों और एसटी वर्ग के आठ अभ्यर्थियों वहीं, अनारक्षित वर्ग के 16 अभ्यर्थी का इंटरव्यू लिया जाएगा। असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए एससी वर्ग के 16 और ओबीसी वर्ग के 24 अभ्यर्थियों का 8 दिसंबर को इंटरव्यू होगा, वहीं ईडब्ल्यूएस के 19 एवं अनारक्षित वर्ग के 32 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 9 को आयोजित किया गया है। इसके अलावा पर्यावरण अध्ययन केंद्र में असिस्टेंट एवं एसोसिएट प्रोफेसर के दो-दो और प्रोफेसर के एक पद पर भर्ती होनी है। 10 दिसंबर को प्रोफेसर पद पर अनारक्षित वर्ग के तीन अभ्यर्थियों, एसोसिएट प्रोफेसर पर अनारक्षित वर्ग के आठ अभ्यर्थियों और असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर अनारक्षित वर्ग के 12 एवं एससी वर्ग के नौ अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होगा।

यह भी पढ़ें: UP municipal election: यूपी नगर निकाय चुनाव की आरक्षण सूची जारी, आरक्षण में हुआ फेरबदल

Connect Us Facebook | Twitter
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox