होम / Allegations Against Sant Dev Murari Bapu: मथुरा में संत देव मुरारी बापू पर महिला ने दर्ज कराया मुकदमा, छेड़छाड़ और जबरन वसूली का लगाया आरोप

Allegations Against Sant Dev Murari Bapu: मथुरा में संत देव मुरारी बापू पर महिला ने दर्ज कराया मुकदमा, छेड़छाड़ और जबरन वसूली का लगाया आरोप

• LAST UPDATED : November 30, 2021

इंडिया न्यूज, मथुरा:
Allegations Against Sant Dev Murari Bapu: प्रदेश के मथुरा में वृंदावन के चैतन्य विहार में एक महिला ने संत देव मुरारी बापू सहित 3 नामजद और 2 अज्ञात लोगों पर छेड़छाड़, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। साथ ही महिला ने 10 लाख रुपए हफ्ता वसूली का आरोप भी लगाया है।

संत पर महिला ने लगाए आरोप Allegations Against Sant Dev Murari Bapu

पीड़ित महिला ने आरोप लगाते हुए कहा है कि “3 अक्तूबर को वह अपने घर से स्कूटी से जा रही थी। कुछ दूर पहुंचते ही देव मुरारी बापू के घर के सामने बने ऊंचे-ऊंचे ब्रेकर से स्कूटी असंतुलित होकर गिर गईं। महिला ने स्पीड ब्रेकर को गलत बताते हुए लोगों के गिरने की बात कही तो आरोपी उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे और गलत तरीके से धक्का भी दिया।”

पीड़ित महिला का आरोप है कि “सौरभ गौतम और गौरव गौतम किशोरपुरा निवासी पर उनके 35 लाख रुपए बाकी हैं जिसको लेकर अदालत में केस चल रहा है। कुछ दिन पहले देव मुरारी बापू, सौरभ, गौरव और 2 अन्य लोगों को लेकर उनके घर पहुंचे और गाली गलौज करते हुए असलहा निकालकर रुपए के लेनदेन के मामले में चल रहे मुकदमे को वापस लेने की बात कही और जान से मारने की धमकी देते हुए 10 लाख रुपए की मांग भी की।”

पुलिस ने की जांच शुरू Allegations Against Sant Dev Murari Bapu

पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा है कि तीन दिन पहले इन लोगों ने मेरे पीछे एक चार पहिया गाड़ी को लगा दिया जिसमें कई लोग सवार थे। कार सवारों ने मुझे जान से मारने की धमकी दी है। इस संबंध में महिला ने संत देव मुरारी बापू, गौरव एवं सौरभ व 2 अन्य के खिलाफ कोतवाली में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए कोतवाली प्रभारी अजय कौशल ने बताया है कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएसपी डॉ.गौरव ग्रोवर ने बताया कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Read More: UP Assembly Election 2022: सहारनपुर में 2 दिसंबर को गृहमंत्री अमित शाह लेंगे बूथ अध्यक्षों की बैठक, कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox